Advertisement
पश्चिमी चंपारण : 28.83 लाख कैश के साथ एटीएम उखाड़ ले गये लुटेरे
चनपटिया : पश्चिमी चंपारण के चनपटिया थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित एटीएम को लुटेरे 28.83 लाख रुपये समेत एटीएम को उखाड़कर ले गये. घटना बुधवार की देर रात की है. चनपटिया के टिकुलिया चौक पर बुधवार की देर रात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. इसकी जानकारी मकान मालिक आनंद […]
चनपटिया : पश्चिमी चंपारण के चनपटिया थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित एटीएम को लुटेरे 28.83 लाख रुपये समेत एटीएम को उखाड़कर ले गये. घटना बुधवार की देर रात की है. चनपटिया के टिकुलिया चौक पर बुधवार की देर रात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
इसकी जानकारी मकान मालिक आनंद शुक्ला को उस समय हुई, जब वे गुरुवार की सुबह घर के बाहर झाडू लगा रहे थे. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा दल-बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच की. इसके बाद मझौलिया व गोपालपुर थानाें की पुलिस भी पहुंची.
भारतीय स्टेट बैंक की इस एटीएम का संचालन इपीएस कंपनी की ओर से किया जाता है. इसमें राशि डालने का काम एसआइएस करती है. इपीएम कंपनी के सन्नी कुमार ने बताया कि एटीएम में 28 लाख 83 हजार 400 रुपये शेष थे.
इधर, इपीएस कंपनी के आरएम हिमांशु कुमार ने भी मामले की जांच की. थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि इपीएस कंपनी के फास्ट लेबल मेंटेनेंस सर्विस के सन्नी कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने श्वान दस्ते का भी सहयोग लिया, लेकिन इससे भी ज्यादा लाभ नहीं मिल सका है. खोजी कुत्ता पकड़ीहार के एक बगीचे में पहुंचा. वहां से पुलिस को भुजिया व कोल्ड ड्रिक्स की बोतल बरामद की गयी.
स्टेट बैंक की थी एटीएम, बुधवार देर रात हुई लूट
एक दिन पहले डाले गये थे 20 लाख रुपये
कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि एक दिन पहले ही एटीएम में 20 लाख कैश डाले गये थे. शेष पहले से एटीएम में था. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप है. इस तरह मशीन को उखाड़ ले जाना और किसी को भनक तक नहीं लगना, सबको हैरत कर रहा है.
व्यवसायी से छह किलो चांदी व 20 हजार लूटे
अररिया. अपराधियों ने बुधवार की शाम टोल प्लाजा से पश्चिम एनएच-57 पर ऑटो सवार आभूषण कारोबारी से छह किलो चांदी, दो भर सोना के साथ 20 हजार रुपये लूट लिये. पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में पीड़ित सूरज कुमार ने कहा है कि वह आभूषण की दुकान चलाता है़ बुधवार की शाम दुकान बंद कर देर रात ऑटो से भाई गुड्डू कुमार, कारीगर रामू साह के साथ अररिया के लिए चला.
रास्ते में चालक पेट्रोल लेने के लिए रुका. इसी बीच एक आदमी ऑटो पर बैठ गया. वहां से आगे बढ़ने पर बाइक पर सवार दो युवकों ने ऑटो को रुकवाया और इसी बीच एक और बाइक पर सवार दो युवक आ गये. इसके बाद जेवरों से भरा थैला छीन लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement