बेतिया : व्यवहार कोर्ट गेट संख्या तीन पर ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही श्रुति कुमारी गंडक-दो में तैनात महिला कर्मी शाहीना परवीन से उस वक्त भिड़ गयीं जब कोर्ट में प्रवेश के दौरान वे महिला सिपाही की जांच कर रही थी.
Advertisement
महिला सिपाही से गंडक कर्मी ने की मारपीट, वर्दी फाड़ी, िकया गिरफ्तार
बेतिया : व्यवहार कोर्ट गेट संख्या तीन पर ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही श्रुति कुमारी गंडक-दो में तैनात महिला कर्मी शाहीना परवीन से उस वक्त भिड़ गयीं जब कोर्ट में प्रवेश के दौरान वे महिला सिपाही की जांच कर रही थी. जांच से भड़की गंडक-दो की महिला कर्मी पहले महिला सिपाही से गाली-गलौज व दुर्व्यवहार […]
जांच से भड़की गंडक-दो की महिला कर्मी पहले महिला सिपाही से गाली-गलौज व दुर्व्यवहार किया. जब महिला सिपाही ने उसका विरोध किया, तो शाहीना ने उसके साथ मारपीट की व वर्दी को फाड़ दिया. इसको लेकर कुछ देर के लिए कोर्ट गेट व समाहरणालय जाने वाली मुख्य सड़क पर अफरा-तफरी मच गयी. घटना शुक्रवार की करीब 10.45 बजे की बतायी गयी है. घटना की सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने सिपाही से मारपीट के मामले में खुद को गंडक-दो की कर्मी बताने वाली शाहीना परवीन को गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ सिपाही श्रुति कुमारी के आवेदन पर शहिना के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने,
सरकारी कर्मी से मारपीट करने सहित अन्य मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपी कतिथ गंडक कर्मी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. घटना के बारे महिला सिपाही (संख्या-937 टीपी) श्रुति व्यवहार न्यायालय के गेट संख्या-तीन पर ड्यूटी में तैनात की थी. वह कोर्ट परिसर के अंदर जाने वाले लोगों की जांच कर रही थी.
इसी बीच गंडक-दो की कथित कर्मी शाहीना परवीन मुख्य सड़क से कोर्ट गेट पर प्रवेश करने लगी. सिपाही ने जब शाहीना को रोकी तो वह आग-बबूला हो गयी. श्रुति से गाली-गलौज व दुर्व्यवहार करने लगी. इसका सिपाही ने विरोध किया, तो आरोपित महिला मारपीट करने लगी व सिपाही का वर्दी फाड़ दी. मौके पर तैनात अन्य महिला सिपाही व पुलिस कर्मियों ने शाहीना को हिरासत में ले लिया. घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने शाहीना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.ं
व्यवहार न्यायालय के गेट संख्या तीन पर घटी घटना, न्यायालय में प्रवेश के दौरान जांच पर भड़की गंडक कर्मी
गेट पर तैनात महिला सिपाही से गाली-गलौज करते हुए की मारपीट, वर्दी को भी फाड़ दिया
घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष, गंडक कर्मी को किया गिरफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement