17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए की सरकार से होगा बिहार का विकास

बेतिया : युवा जदयू के बैठक जिला अध्यक्ष विवेक कुमार बबलू की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान छठवीं बार सीएम बने नीतीश कुमार को बधाई दी गयी और उनके भ्रष्टाचार मुक्ति के मुद्दे का समर्थन देते हुए एनडीए की बिहार सरकार में चौतरफे विकास की उम्मीद जतायी गयी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि नयी सरकार से […]

बेतिया : युवा जदयू के बैठक जिला अध्यक्ष विवेक कुमार बबलू की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान छठवीं बार सीएम बने नीतीश कुमार को बधाई दी गयी और उनके भ्रष्टाचार मुक्ति के मुद्दे का समर्थन देते हुए एनडीए की बिहार सरकार में चौतरफे विकास की उम्मीद जतायी गयी.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि नयी सरकार से बिहार का तेजी से विकास होगा.
बीस महीने की सरकार और एनडीए की पिछले सरकार की उपलब्धियों में काफी अंतर है. सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के जनता के हित में जो कदम उठाया है, वह सराहनीय है. इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया और कहा कि नीतीश कुमार ने नैतिकता के तहत इस्तीफा देकर देश के राजनीतिज्ञों के समक्ष एक नया मिसाल पेश किया है. जिला प्रभारी सह युवा जदयू के प्रदेश महासचिव अजय कुमार कुशवाहा ने कहा कि देश के राजनीतिज्ञों को बिहार के सीएम नीतीश कुमार से सीख लेनी चाहिए. इस मौके पर सरफराज अहमद, तुफैल अनवर, अंकित कुमार, सहमत अली, मो. नसीम, चंदन गुप्ता, राजन तिवारी, सोनू कुमार, रोहित कुमार पांडेय, राहुल कुमार, तंजीम अफरोज, रिजवान अंसारी, मुकेश जायसवाल,च वाकिफ अली, शब्बीर आलम समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
एनडीए की सरकार से पूरी हुई बिहार की जनता की चाहत : सिकटा . एनडीए की सरकार बनने पर पूरे प्रखंड के जदयू और भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया तथा पटाखा फोड़े गये. पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरिमोहन कुमार मधु ने बताया कि आखिरकार जनादेश की जीत हुई है. अब बिहार में विकास की गंगा बहेगी. मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश सर्राफ और युवा नेता सह पंसस उत्कर्ष उर्फ मनी श्रीवास्तव ने कहा कि अब बिहार विकास की बुलंदी पर पहुंचेगा. बिहार की जनता की चाहत पूरी हुई है. इस मौके पर महेंद्र महतो, बनीलाल राम, रवींद्र गुप्ता, राजेंद्र पटवा आदि ने हर्ष जताया.
माले ने मनाया धिक्कार दिवस : बगहा. बिहार में नीतीश व मोदी की गठजोड़ में बनी नई सरकार के विरोध में भाकपा माले ने धिक्कार दिवस मनाया.इस दौरान अनुमंडल के समीप माले नेताओं ने नई सरकार के विरोध में बैठक किया. इस अवसर पर उपस्थित नेताओं ने शुक्रवार को माले संस्थापक का. चारू मजमूदार के शहादत दिवस पर उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वरिष्ठ नेता दयानंद द्विवेदी ने कहा कि नीतीश हमेशा अवसर वाद की राजनीति करते है.इनके पास अपना कोई सिद्धांत नहीं है. कभी अल्पसंख्यकों का दामन थामने के लिए भाजपा के विरोध में आ जाते है.जब कुर्सी डगमगाती है तो सिद्धांतों को ताक पर रख भाजपा की गोद में जा बैठते है. इसलिए भाकपा माले ऐसी नीति का धिक्कार करती है़
भिखारी प्रसाद ने कहा कि कम्युनिस्टों का उद्देश्य मानव एवं मानव के बीच जारी संघर्ष का अंत करना है.मनुष्यों के रहने लायक ऐसी दुनिया का निर्माण करना है. ताजुद्दीन मंसूरी, परशुराम यादव, नरेश मांझी ,लालबाबू प्रसाद, देवनरायण महतो, नेउर उरांव, महेंद्र मांझी, कमली देवी, तेतरी देवी आदि उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें