13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक पर मिली लाश, पिता ने कहा बेटे की हुई हत्या

सनसनी. जीवनमार्ग स्कूल के हॉस्टल में रह छात्र करता था पढ़ाई हत्या! बेतिया : शहर से सटे सिंघाछापर स्थित जीवनमार्ग स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र विकास(11 वर्ष) का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है. उसका शव सोमवार की सुबह सिंघाछापर ढाला के समीप रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया. जिसे […]

सनसनी. जीवनमार्ग स्कूल के हॉस्टल में रह छात्र करता था पढ़ाई

हत्या!
बेतिया : शहर से सटे सिंघाछापर स्थित जीवनमार्ग स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र विकास(11 वर्ष) का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है. उसका शव सोमवार की सुबह सिंघाछापर ढाला के समीप रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया. जिसे बेतिया जीआरपी ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
विकास अभी कक्षा छह का छात्रा था. ऐसे में उसकी हत्या हुई है या फिर उसने आत्महत्या की है. इसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. स्कूल प्रबंधन इस मामले से खुद को पूरी तरह से अलग बता रहा है. जबकि विकास के परिजनों ने मामले में सीधे तौर पर बेटे की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जाहिर की है. विकास शनिचरी थाना के बासोपट्टी निवासी पंचायत शिक्षक टीमल राम का पुत्र था. जिसकी अच्छी पढ़ाई के लिए पिता ने सिंघाछापर स्थित जीवनमार्ग स्कूल में कक्षा छह में दाखिला करा दिया था.
यहां वह हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था. स्कूल प्रबंधन की माने तो विकास का हॉस्टल में मन नहीं लगता था और वह बार-बार घर जाने की बात कहता था. इसको लेकर कई बार उसे समझाया गया, लेकिन रविवार की वह चहारदीवारी पार कर हॉस्टल से निकल गया. इसके बाद क्या हुआ, स्कूल प्रबंधन ने अनभिज्ञता जाहिर की है. वहीं छात्र विकास कुमार के पिता टीमल राम का कहना है कि रविवार की दोपहर जीवनमार्ग शिक्षण संस्थान के प्रधान शिक्षक प्रमोद राय ने फोन कर बताया कि विकास चहारदिवारी फांदकर फरार हो गया है. सूचना मिलते ही वे अपने पुत्र की खोज में निकल गये. देर शाम तक पता नही चल पाया.
इधर सिंघाछापर ढाला के समीप ग्रामीणों ने एक अज्ञात शव को देख जीआरपी को सूचना दी. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पहचान करने का प्रयास किया. लेकिन पता नहीं चल पाया. शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया.
इधर सुबह में परिजन भी जानकारी मिलते हीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गये जहां मृतक की पहचान विकास के रुप में की. विकास के पिता ने बताया कि उनके बेटे के दोनों हाथ टूटे हुए थे. सिर में भी गहरा सुराख था. उन्होंने आरोप लगाया कि किसी अपराधी ने हत्या करने के बाद उसके बेटे के शव को रेलवे ट्रैक के किनारे रख दिया है. उन्होंने आशंका जतायी कि यदि ट्रेन से दुर्घटना हुई रहती तो शव क्षत विक्षत हालत में रहता. मामले में जीआरपी ने
अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रेल थानाध्यक्ष बलराम पासवान ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि छात्र विकास हॉस्टल में नहीं रहना चाहता था. परिजनों ने जबरन उसका दाखिला कराया था. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. वहीं स्कूल के निदेशक प्रमोद कुमार राय ने बताया कि विकास के परिजन चार जुलाई को ही उसे अपने साथ ले गये थे.
सिंघाछापर स्थित स्कूल में करता था पढ़ाई, परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने की जतायी आशंका
स्कूल प्रबंधन ने छात्र के चहारदीवारी फांद कर भाग जाने की परिजनों को दी थी जानकारी
सिंघाछापर रेलवे ढाला के समीप से रेलवे ट्रैक से जीआरपी ने बरामद किया छात्र का शव
शनिचरी थाने के बासोपट्टी का रहनेवाला था छात्र विकास, पिता
हैं सरकारी स्कूल में शिक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें