चंपारण सत्याग्रह. मोतिहारी स्टेशन पर उमड़ा जनसमूह
Advertisement
महात्मा गांधी की विदाई विशेष ट्रेन से गये बेतिया
चंपारण सत्याग्रह. मोतिहारी स्टेशन पर उमड़ा जनसमूह नारों से गूंजा बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन मोतिहारी : भारतीय रेल समयानुसार गांधी जी शनिवार को 10.05 बजे बेतिया के लिए प्रस्थान कर गये. इनकी विदाई के समय सभी तबकों, दलों के कार्यकर्ता, युवक-युवतियां, बुद्धिजीवी, शिक्षक, छात्र, किसान, मजदूर, कलाकार, लेखक सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे. सभी ने […]
नारों से गूंजा बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन
मोतिहारी : भारतीय रेल समयानुसार गांधी जी शनिवार को 10.05 बजे बेतिया के लिए प्रस्थान कर गये. इनकी विदाई के समय सभी तबकों, दलों के कार्यकर्ता, युवक-युवतियां, बुद्धिजीवी, शिक्षक, छात्र, किसान, मजदूर, कलाकार, लेखक सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे. सभी ने समवेत स्वर में भारत माता की जय, गांधी जी अमर रहे के नारे लगाये. गांधी जी द्वारा स्पेशल ट्रेन से प्रस्थान करने के बाद स्टेशन से लोगों की भीड़ छंटनी शुरू हो गयी. मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर गांधी जी के विदाई को ले सबसे पहले स्थानीय रेल अधिकारी अपने यूनिफार्म में पहुंचने लगे. 9.30 बजे से एमएलसी बबलू गुप्ता,
भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, अरुण यादव सहित अन्य नेताओं ने आने का सिलसिला शुरू हो गया. 10 बजे केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह, गांधी जी स्टेशन पर पहुंचे, जहां लोगों ने तिरंगा लिये भारत माता की जय, गांधी जी अमर रहे के नारे लगाये. पूरा स्टेशन देखते ही देखते तिरंगा झंडे से पट गया. इस दौरान गांधी जी के दर्शन के लिए लोग दोनों तरफ से लाईन में खड़े थे ताकि बीच से गांधी जी गुजरे तो सभी लोगों का दर्शन हो जाये. गांधी जी व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह लोगों का अभिवादन करते स्पेशल ट्रेन की ओर बढ़े. लगभग 10.04 बजे गांधी जी ट्रेन पर सवार हो गये. ठीक 10.05 बजे सत्याग्रह शताब्दी स्पेशल ट्रेन ने हाॅर्न मारी, गार्ड ने हरी झंडी दिखायी और गाड़ी बेतिया के लिए प्रस्थान कर गयी.
फूलों से सजी थी स्पेशल ट्रेन
सत्याग्रह शताब्दी स्पेशल ट्रेन शनिवार की सुबह मोतिहारी स्टेशन पर पहुंच गयी, जहां उक्त ट्रेन को फूलों से सजाया गया. इस स्पेशल ट्रेन में इंजन और एक बोगी लगी थी.
ये लोग हुए सवार
स्पेशल ट्रेन में गांधी जी, केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, एमएलसी बबलू गुप्ता, कुछ पत्रकार, कुछ समाजसेवी के साथ जीआरपी एवं आरपीएफ के जवान शामिल थे.
सेमरा स्टेशन पर नहीं रुकी ट्रेन
मोतिहारी रेलवे स्टेशन से खुलने के बाद स्पेशल ट्रेन को सेमरा स्टेशन पर रुकने का समय निर्धारित था, परंतु अपरिहार्य कारणों से यह ट्रेन सेमरा में नहीं रुकी. ट्रेन के नहीं रुकने के कारण सेमरा व आस-पास के लोग गांधीजी का दर्शन नहीं कर सके. जबकि लोग सुबह 10 बजे से ही सेमरा स्टेशन पर गांधीजी का इंतजार कर रहे थे.
स्पेशल ट्रेन के नहीं रुकने से लोगों के चेहरे पर मायूसी नजर आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement