23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहाय-खाय के साथ कल से शुरू होगा चार दिवसीय चैती छठ महापर्व, भंयकर गर्मी में होगी आस्‍था की परीक्षा!

Chaiti Chhath Puja 2021: लोक आस्था के महापर्व चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान 16 अप्रैल (शुक्रवार) को नहाय-खाय से शुरू हो रहा है. छठ पूजा मुख्य रूप से प्रत्यक्ष देव भगवान भास्कर की उपासना का पर्व है. मान्यता है कि छठ पर्व में सूर्योपासना करने से छठ माता प्रसन्न होती है.

Chaiti Chhath Puja 2021: लोक आस्था के महापर्व चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान 16 अप्रैल (शुक्रवार) को नहाय-खाय से शुरू हो रहा है. छठ पूजा मुख्य रूप से प्रत्यक्ष देव भगवान भास्कर की उपासना का पर्व है. मान्यता है कि छठ पर्व में सूर्योपासना करने से छठ माता प्रसन्न होती है.परिवार में सुख, शांति व धन-धान्य से परिपूर्ण करती है.

इस बार भी कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में शहर में कई व्रति सतर्कता बरतते हुए छठ की तैयारी शुरू कर दी हैं. वहीं, कई लोग इस बार स्थिति को देखते हुए छठ नहीं करने का निर्णय लिया है. इधर पूरे राज्य में गरमी भी तेवर में है, किसी किसी जिले में तापमान 41 से 42 डिग्री तक पहुंच गया है.

Chaiti Chhath Puja 2021: छठ महापर्व पर ग्रह-गोचरों का शुभ संयोग

ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश झा ने कहा कि 16 को रवियोग तथा सौभाग्य योग के युग्म संयोग में नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू होगा. 17 अप्रैल शनिवार को शोभन योग में खरना का पूजा होगा. 18 को रविवार दिन के साथ रवियोग में भगवान भास्कर को सायंकालीन अर्घ्य तथा सुकर्मा योग में व्रती प्रातःकालीन अर्घ्य देकर व्रत को पूर्ण करेंगे.

यह पर्व पारिवारिक सुख समृद्धि और मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए व्रती पूरे विधि-विधान से छठ का व्रत करेंगी. इस पर्व को करने से रोग, शोक, भय आदि से मुक्ति मिलती है. छठ व्रत करने की परंपरा ऋग्वैदिक काल से ही चला आ रहा है. व्रति 36 घंटा निर्जला उपवास रखती हैं.

Chaiti Chhath Puja 2021: नहाय-खाय एवं खरना के प्रसाद से दूर होते कष्ट

छठ महापर्व के प्रथम दिन नहाय-खाय में लौकी की सब्जी, अरवा चावल, चने की दाल, आंवला की चासनी के सेवन का खास महत्व है. वैदिक मान्यता है कि इससे पुत्र की प्राप्ति होती है. वहीं, वैज्ञानिक मान्यता है कि गर्भाशय मजबूत होता है. खरना के प्रसाद में ईख के कच्चे रस, गुड़ के सेवन से त्वचा रोग, आंख की पीड़ा समाप्त हो जाते है. वहीं, इसके प्रसाद से तेजस्विता, निरोगिता व बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होती है.

Chaiti Chhath Puja 2021: चैती छठ इस प्रकार से

16 अप्रैल- नहाय-खाय

17 अप्रैल-खरना

18 अप्रैल- संध्या अर्घ्य

19 अप्रैल- सुबह अर्ध्य सह छठ का समापन

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel