9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में कार ने पैदल चल रहे छात्र को रौंदा, एक पैर कटकर 50 मीटर दूर गिरा, मौत

दीघा थाना क्षेत्र में अटल पथ पर शनिवार की देर शाम एक तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे एक छात्र को रौंद डाला. कार की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद छात्र का एक पैर कट कर करीब 50 मीटर दूर सर्विस लेन पर जा गिरा.

पटना. दीघा थाना क्षेत्र में अटल पथ पर शनिवार की देर शाम एक तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे एक छात्र को रौंद डाला. कार की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद छात्र का एक पैर कट कर करीब 50 मीटर दूर सर्विस लेन पर जा गिरा. मृतक की पहचान गंगा विहार कॉलोनी में रहने वाला 15 वर्षीय गौरव कुमार (पिता गणेश महतो) के रूप में की गयी है.

उसका पैर सर्विस लेन व शरीर का बाकी हिस्सा अटल पथ पर गिर गया

शाम 7:30 बजे सर्विस लेन से अटल पथ पर आया ही था कि गंगा पथ की ओर से आ रही काफी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. गौरव का पैर कार में ही फंस गया और कार उसे घसीटने लगी. इस बीच गौरव का शरीर सर्विस लेन और अटल पथ के बीच बने लोहे के डिवाइडर से टकराते हुए दो भाग में बंट गया. उसका पैर सर्विस लेन व शरीर का बाकी हिस्सा अटल पथ पर गिर गया और कार तेज रफ्तार से आगे निकल गयी.

कार का नंबर प्लेट और बंपर घटनास्थल पर ही गिर गया

इस दुर्घटना में कार का नंबर प्लेट और बंपर घटनास्थल पर ही गिर गया. हादसे की तेज आवाज सुनकर मौके पर लोग पहुंचे और दुर्घटना की सूचना दीघा थाने की पुलिस को दी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने काफी देर तक हंगामा किया. लोगों के गुस्से की चपेट में एक दूसरी कार आ गयी. उग्र लोगों ने उसका शीशा तोड़ डाला. बताया जाता है कि गौरव पढ़ाई के साथ छोटा-मोटा काम भी करता था.

हाथ में बंधी थी राखी, देखते ही दहाड़ मार कर रोने लगीं मां और बहन

गौरव की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर उसकी मां और बहन पहुंच गयीं. एक दिन पहले ही गौरव ने बहन से राखी बंधवायी थी. वही राखी उसके हाथ में बंधी थी, लेकिन उसका रंग खून से लाल हो चुका था. उसके हाथों को उठा-उठा कर मां और बहन रोये जा रही थीं. बहन भाई के शव को सीने से लगा रो रही थी, तो उधर, मां बेहोश हो जा रही थी. लोग पानी छिड़क कर मां को होश में लाने की कोशिश कर रहे थे.

पिकअप पर शव ले जाने से परिजनों ने किया इंकार

परिजन उस वक्त ज्यादा आक्रोशित हो गये जब आधे घंटे बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची और उसकी जगह एक पिकअप गाड़ी भेजा गया. यह देख परिजन भड़क गये और उस पर शव ले जाने से इन्कार कर दिया. लोगों को आक्रोशित होता देख डायल 112 की टीम ने तुरंत एंबुलेंस भेजने को कहा, जिसके बाद एक बड़ा एंबुलेंस भेजा गया. पुलिस ने बताया कि कार के नंबर प्लेट से पता चला है कि कार विशाल गौरव के नाम पर है.

स्थानीय लोगों ने जमकर किया हंगामा, लाठी चार्ज

मौत से गुस्साए लोगों ने सबसे पहले सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसके थोड़ी देर बाद लोगों ने आर-ब्लॉक से दीघा की ओर आने वाली सड़क को जाम कर दिया. अटल पथ के बीचों बीच लगी प्लास्टिक की हरी पत्तियों को आक्रोशित लोग तोड़ने लगे. लोगों को हंगामा करता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. कार का शीशा तोड़ने वाले एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें