28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बक्सर में चोरी गयी करोड़ों की मूर्तियों के साथ एक शातिर गिरफ्तार, विरोध में रहा 4 घंटे तक सड़क जाम

bihar News: रामजानकी मठ से अष्टधातु की चार प्राचीन मूर्ति के साथ आठ मूर्तियां चोरी कर लिए जाने की जानकारी मिलते ही रविवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने बक्सर-आरा मार्च को तकरीबन चार घंटे ठप रखा. लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

बक्सर. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के ढकाईच गांव के रामजानकी मठ से अष्टधातु की चार प्राचीन मूर्ति के साथ आठ मूर्तियां चोरी कर लिए जाने की जानकारी मिलते ही रविवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने बक्सर-आरा मार्च को तकरीबन चार घंटे ठप रखा. जिस कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम कर रहे लोगों को पुलिस ने जब बताया कि मूर्ति चोर गिरोह का एक सदस्य मूर्तियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके बाद सड़क जाम हटा. बताया जा रहा है कि शनिवार की रात रामजानकी मठ से चार अष्टधातु के प्राचीन मूर्ति के साथ अन्य आठ मूर्तियों की चोरी होने की जानकारी ग्रामीणों को सुबह मिली. ग्रामीणों ने मूर्ति की खोजबीन शुरु किया. लेकिन, मूर्ति कही नहीं मिला. उसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और बक्सर आरा एनएन-922 को ढकाईच मोड़ पर जाम कर पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करने लगे.

विरोध में ग्रामीणों ने तीन घंटे तक फोरलेन सड़क किया जाम

इस घटना में शामिल अज्ञात चोरों की शिनाख्त करने और मूर्ति बरामद करने की कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस की टीम ने पांच घंटे के बाद कोइलवर थाने के एक सुनसान सड़क से सभी मूर्तियों को बरामद करने में सफलता पायी. इसकी सूचना ग्रामीणों को दी गयी तो ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. इस वारदात में शामिल गिरोह के एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक हथियार और केमिकल भी बरामद हुआ है. पुलिस की टीम कोइलवर पुलिस के सहयोग से शातिर से कड़ी पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Also Read: एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने घेराबंदी कर कुख्यात अपराधी को दोबोचा, बड़ी संख्या में हथियार व गोली बरामद
एफएसएल की टीम ने शुरू की जांच

इलाके में लोक आस्था के प्रसिद्ध राम-जानकी मठ में मूर्तियों के चोरी होने से लोगों के बीच काफी आक्रोश था. अनुमंडल पुलिस के पहल पर पटना से तीन सदस्यीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी. फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने भी घटनास्थल से अंगुलियों के निशान लिए और आवश्यक जांच को लेकर कई तरह के साक्ष्य जुटाये है. ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर में स्थापित मूर्तियां प्राचीन और दुलर्भ मूर्तियों में शामिल है, जिसकी कीमती लाखों में बतायी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें