बक्सर. जिले के शिक्षा विभाग के दो जिला कार्यक्रम पदाधिकारी का स्थानांतरण अन्यत्र हो गया है. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पिछले कई साल से जिले में डीपीओ पद स्थापित थे. स्थानांतरण को लेकर नोटिफिकेशन शिक्षा विभाग के निदेशक सामान्य प्रशासन मनोरंजन कुमार द्वारा जारी किया गया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विष्णुकांत राय और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान मोहम्मद शारिक असरफ का तबादला किया गया है. डीपीओ विष्णुकांत राय का भभुआ कैमूर तो शारिक असरफ भोजपुर जिला में पदस्थापित किया गया है. जिन्हें तत्काल प्रभाव से योगदान करने को लेकर निर्देशित किया गया है. विष्णुकांत राय प्रतिनियुक्ति पर पटना से बक्सर आए थे और भभुआ कैमूर जायेंगे. इसको लेकर शिक्षक काफी मर्माहत हुए हैं. शिक्षक नेता मुक्तेश्वर प्रसाद ने दुख जताते हुए कहा कि दोनों डीपीओ शिक्षक हित में काम करते थे. विष्णु कांत राय जब से बक्सर स्थापना का पदभार ग्रहण किए हैं तब से वेतन भुगतान समय से होता था. वही मोहम्मद सारिका सराफ अभी शिक्षक हित के कार्यों के लिए तत्पर रहते थे. दोनों डीपीओ शिक्षक हित में सकारात्मक सोच रखते थे. शिक्षकों की जायज मांगो पर सदा विचार कर उचित कार्रवाई करते थे. सहयोगात्मक रवैया के कारण शिक्षक खुश थे. तबादले से कुछ मायूसी है. वही अपेक्षा रहेगी कि जिस प्रकार का सहयोग शिक्षकों को बक्सर में उनका मिलता रहा वह उनके तबादले वाले जिले में भी शिक्षकों को मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

