23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

buxar news : डुमरांव में अबतक 76 फीसदी ही हुई धान की रोपनी

buxar news : छह दिनों की बारिश से किसानों को मिली राहत, खेती में जुटे किसान

डुमरांव. अनुमंडल क्षेत्र में अभी तक 76 प्रतिशत धान की रोपनी हो चुकी है, शेष जगहों पर अब भी रोपनी का काम चल रहा है. किसानों का कहना है कि इस बार मौसम में आये बदलाव ने किसानों के साथ खूब लुकाछिपी खेल. आसमान में बादल छा रहे थे और झमाझम बारिश का आसार बनकर रह जा रहा था. इसके बाद कहीं छिटपुट बारिश, तो कहीं हल्की बारिश होकर रह जा रही थी. लेकिन पांच-छह दिनों से अच्छी बारिश होने से किसानों को खेती में कुछ राहत मिली. जो किसान रोहिणी नक्षत्र में खेतों में बीज डाले थे, वे भी पानी के अभाव में बीज बचाने में जुटे हुए थे. बारिश और पानी की समस्या से किसान हताश और परेशान थे. जो रोहिणी नक्षत्र के बिचड़े की रोपनी कर चुके थे, वे सिंचाई को लेकर चिंतित थे. लेकिन गत छह दिनों में जो बारिश हुई, उससे किसानों को राहत मिली. किसानों ने बताया कि अभी बारिश के पानी से धान रोपनी होने में काफी राहत मिली है. वहीं जो किसान अभी तक धान की रोपनी नहीं कर पाये थे, वे भी रोपनी के काम में जुटे गये हैं. लोगों ने बताया कि बारिश का साथ इसी तरह से मिलता रहा, तो बेहतर खेती होगी. इस बाबत सहायक तकनीकी प्रबंधक विवेकानंद उपाध्याय ने बताया कि इस माह 6 अगस्त तक डुमरांव में कुल 86.6 मिली मीटर बारिश हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel