बक्सर. राजस्व महाभियान को सफल बनाने को लेकर सदर प्रखंड के कल्याण भवन में बुधवार को समन्वय बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया.
यह कार्यशाला डीसीएलआर बक्सर शशि भूषण की देखरेख में आयोजित की गयी थी. कार्यशाला के ट्रेनर के रूप में सदर सीओ प्रशांत शांडिल्य रहे. यह कार्यशाला 11 बजे से शुरू होने वाली थी, लेकिन 11:30 तक विशेष सर्वे अमीन कार्यशाला में नहीं पहुंचे थे. विशेष सर्व अमीन जब 12 बजे कार्यशाला में पहुंचे, तो डीसीएलआर शशि भूषण ने सवाल-जवाब करते हुए कहा कि आप सभी को जिले से पत्र चाहिए. जब 11 बजे से प्रशिक्षण है, तो 12 बजे आने का क्या मतलब. अगर राजस्व भूमि सुधार विभाग के आदेश का पालन नहीं करना है, तो वेतन भी रुक सकता है. वहीं साथ-साथ उपस्थिति रजिस्टर पर लेट से हाजिरी बनाने पर नाराजगी जतायी.राजस्व महाभियान के बारे में दी गयी जानकारी
राजस्व महाभियान के बारे में जानकारी देते हुए सीओ प्रशांत शांडिल्य ने कहा कि आये दिन हम सभी को देखना पड़ता है कि लगभग 80 प्रतिशत रैयतों को मूल जमाबंदी में समस्या आ रही है. इसी समस्या को देखते हुए राजस्व भूमि सुधार विभाग द्वारा राजस्व महाभियान चलाया जा रहा है, ताकि रैयतों की समस्या को दूर किया जा सके. उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग को जितना आवेदन प्राप्त हो रहा है, उसमें से 90 प्रतिशत आवेदन मूल जमाबंदी से संबंधित आता है. उन्होंने बताया कि इस अभियान का नाम दिया गया है ””””जमीन के कागज में करें सुधार-राजस्व विभाग पहुंचे आपके द्वार.”””” इस अभियान के राजस्व अधिकारी ही शिविर प्रभारी होंगे.अभी तक राजस्व कर्मियों ने नहीं बनाया है माइक्रो प्लान
एक तरफ राजस्व भू सुधार विभाग अभियान को धरातल पर उतारने के लिए लगातार प्रशिक्षण से लेकर अन्य माध्यम से प्रचार-प्रसार कर रहा है. वहीं राजस्व अधिकारी द्वारा अभी तक माइक्रो प्लान तैयार नहीं किया गया. इस बात की जानकारी तब हुई, जब कार्यशाला में डीसीएलआर बक्सर शशि भूषण ने पूछा कि कौन-कौन से राजस्व कर्मचारी माइक्रो प्लान अभी तक तैयार किये हैं, तो किसी ने भी जवाब नहीं दिया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आज शाम तक माइक्रो प्लान बन जाना चाहिए. काम हवा में नहीं होना चाहिए, जमीन पर होना चाहिए. अगर कोई भी महाभियान में किसी भी प्रकार की कोताही करता है, चाहे वह किसी विभाग का हो, तो उसपर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
अभियान के दुरुपयोग पर होगी कार्रवाई
राजस्व महाभियान के किसी भी प्रकार के दुरुपयोग में किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित अधिकारी व पदाधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जायेगी. इसलिए किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए.
बंटवारे में सरपंच की वंशावली होगी मान्य
महाभियान में उत्तराधिकारी बंटवारा आधारित नामांतरण कराने के लिए देना होगा सरपंच की वंशावली. इस पर कई कर्मचारियों ने सवाल खड़ा किया कि शहर के रैयत को कौन वंशावली बनायेगा, तो सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि पंचायत में सरपंच और शहर में वार्ड पार्षद वंशावली बनायेंगे. कार्यशाला में प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरण पांडे, राजस्व अधिकारी राजन कुमार, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, विकास मित्र, विशेष सर्वे अमीन शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

