26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar News: काले हिरणों को बचाने के लिए गंभीर हुआ बिहार, बक्सर के12 एकड़ क्षेत्र में बनेगा रेस्क्यू सेंटर

बिहार बक्सर के विभिन्न इलाकों में बड़े पैमाने पर जाये जाने वाले काले हिरणों को बचाने के लिए कवायद शुरू हो गयी है. विलुप्त हो रहे काले हिरणों को संरक्षित करने को लेकर जिलाधिकारी ने नावानगर प्रखंड में 12 एकड़ सरकारी जमीन का चयन कर प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेज दिया है.

मृत्युंजय सिंह, बक्सर. बक्सर के विभिन्न इलाकों में बड़े पैमाने पर जाये जाने वाले काले हिरणों को बचाने के लिए कवायद शुरू हो गयी है. विलुप्त हो रहे काले हिरणों को संरक्षित करने को लेकर जिलाधिकारी ने नावानगर प्रखंड में 12 एकड़ सरकारी जमीन का चयन कर प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेज दिया है. चयनित जमीन को वन एवं पर्यावरण विभाग को भी डीपीआर तैयार कर भेजा गया है.

बकौल डीएम यदि सरकार ने इस योजना को मंजूरी दे दी तो शीघ्र ही दुर्लभ प्रजाति के काले हिरणों को विलुप्त होने से बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि काले हिरणों के लिए नावानगर में रेस्क्यू सेंटर (अभयारण्य) बनाया जायेगा, जहां पर कुत्तों या जंगली जानवरों का शिकार हुए हिरणों को लाकर उनके इलाज समेत रहने की समुचित व्यवस्था की जायेगी.

इस बाबत विभाग विभाग से बातचीत कर इसे अमली जामा पहनाने की कवायद जारी है. उन्होंने कहा कि बक्सर जिले में पाये जाने वाले काले हिरणों को लाकर यह रखा जायेगा, ताकि दूर-दराज से आये लोग इनका दीदार कर सकें. बक्सर में हिरणों की कई प्रजातियां पायी जाती हैं. इनकी हत्या पर वाइल्ड एनिमल एक्ट के तहत जेल और अर्थदंड की सजा है.

जिले के नैनीजोर स्थित गंगा के किनारे, बिहार घाट व शिवपुर दियारे का इलाका, विनोबा वन, बगेन गोला, भदवर गांव के जमुई वन, चौगाईं, सरैयां, राजपुर के इलाके में ये हिरण बहुतायत पाये जाते हैं. वर्ष 2010-11 में सरकार ने ब्लैक बक सफारी नाम से योजना भी बनायी थी. तब कैंपा फंड के तहत बोर्ड लगाकर इन इलाकों को वन विभाग ने सुरक्षित घोषित किया था.

बोर्ड पर लिखा था- ‘मृगों में सरताज है कृष्ण मृग, बक्सर की धरती पर वरदान है कृष्ण मृग. लेकिन, वर्षों तक बंद पड़ी यह योजना अब डीएम अमन समीर की पहल पर सार्थक होने जा रही है. डीएफओ मीर कुमार झा ने बताया कि नावानगर में एक अभ्यारण्य तैयार करने की योजना बनाकर विभाग को दी गयी है.

उन्होंने कहा कि हिरणों की प्रजाति बक्सर के विभिन्न इलाकों के जंगली हिस्सों में प्राय: मिल जाती है. जानकार बताते हैं कि यहां पहले काले हिरण, बारासिंघा, चिंकारा व सांभर मिलते थे, जिनमें बारासिंघा व चिंकारा की प्रजाति लगभग विलुप्त हो चुकी है. लोगों की मानें तो वर्ष 2013 में हिरणों की गणना की गयी थी.

सर्वे में काले हिरणों की संख्या करीब तीन हजार आंकी गयी थी, लेकिन सर्वे का काम विभागीय स्तर पर पूरा नहीं हुआ. अब काले हिरणों की संख्या भी महज 1500 के करीब सिमट गयी है. हालांकि पीले और काले धब्बेवाले हिरणों की अधिकता ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी मिलती है. इन्हें वन विभाग ने ब्लैक बक का नाम दिया है. ये हिरण कैमूर, रोहतास तथा उत्तर बिहार के नेपाल से सटे जंगली क्षेत्रों से भागकर यहां आये थे.

काले हिरणों पर शिकारियों की रहती है नजर

काले हिरणों पर शिकारियों की नजर इन पर रहती हैं. वे काले हिरणों का शिकार कर उनकी छाल व सींग की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये में बेचते हैं. बक्सर के दुर्लभ काले हिरण भी शिकारियों के निशाने पर रहे हैं. अप्रैल 2010 में नैनीजोर थाने में शिकारियों की चंगुल से सींग कटे हुए दो जिंदा हिरण बरामद हुए थे.

जून 2014 में सिमरी थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में काले हिरण को कुछ लोगों ने मांस खाने के लिए मार डाला था. इसमें आठ लोगों को जेल भेजा गया था. चौगाईं गांव में भी कुछ लोगों पर हिरणों को मारने का आरोप लगा था.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें