14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया पोखरहा गांव

ट्रैक्टर ले जाने के दौरान दो गुटों में हुई फायरिंग मौके पर पहुंची पुलिस होगी प्राथमिकी दर्ज बगेनगोला : सोमवार की शाम बगेन थाना क्षेत्र का पोखरहा गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. ट्रैक्टर ले जाने के दौरान दो गुटों के बीच फायरिंग हुई, जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. दोनों […]

ट्रैक्टर ले जाने के दौरान दो गुटों में हुई फायरिंग

मौके पर पहुंची पुलिस होगी प्राथमिकी दर्ज
बगेनगोला : सोमवार की शाम बगेन थाना क्षेत्र का पोखरहा गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. ट्रैक्टर ले जाने के दौरान दो गुटों के बीच फायरिंग हुई, जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना में शामिल दोनों गुटों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार सोमवार को श्रीकांत पांडेय के खेत से ट्रैक्टर लेकर राजकुमार यादव जा रहे थे. इसी दौरान श्रीकांत ने ट्रैक्टर ले जाने से रोका, जिसके बाद राजकुमार यादव फायरिंग करने लगे.
फायरिंग होते देख श्रीकांत पांडेय के समर्थकों ने भी गोलियां चलानी शुरू कर दी. दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं, जिससे गांव में दहशत का माहौल हो गया. बगेन थाना प्रभारी श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें श्रीकांत पांडेय व राजकुमार यादव शामिल हैं़ वहीं, घटना स्थल से छह खोखा भी बरामद किया गया है.
थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. विधि व्यवस्था भंग करनेवाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस घटना के बाद गांव के दो पक्षों में तनाव व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें