10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटिकट यात्रियों से 10 महीने में 67 लाख की कमाई

चेतावनी. स्टेशन परिसर में बिना टिकट लिये नहीं जाने की दी जा रही चेतावनी पांच महीने में चले 61 अभियान, 10972 यात्री धराये, 36 लाख की कमाई, 18 गये जेल बक्सर : बिना टिकट यात्रा ना बाबा ना’ बक्सर स्टेशन से दस किमी की दूरी पर स्थित चौसा स्टेशन से बिना टिकट यात्रा करनेवालों के […]

चेतावनी. स्टेशन परिसर में बिना टिकट लिये नहीं जाने की दी जा रही चेतावनी

पांच महीने में चले 61 अभियान, 10972 यात्री धराये, 36 लाख की कमाई, 18 गये जेल
बक्सर : बिना टिकट यात्रा ना बाबा ना’ बक्सर स्टेशन से दस किमी की दूरी पर स्थित चौसा स्टेशन से बिना टिकट यात्रा करनेवालों के मुंह से यही वाक्य अब सुनने को मिल रहा है. लगातार चले टिकट चेकिंग अभियान से बिना टिकट यात्रा करनेवाले यात्रियों की आदत में सुधार आ गया है. अब महज 15 फीसदी ही लोग रह गये हैं, जो बिना टिकट यात्रा करने में सफल हो जा रहे हैं. ऐसे यात्रियों को दबोचने के लिए फिर अभियान चलाने की तैयारी में रेलवे जुट गया है.
बक्सर स्टेशन पर 24 घंटे एनाउंसमेंट शुरू कर दिया गया है कि बिना टिकट यात्रा न करें और बिना प्लेटफाॅर्म टिकट के प्लेटफाॅर्म पर नहीं रहें. घोषणा सुनने के बाद जो यात्री गलती से स्टेशन पर बिना टिकट प्रवेश कर गये होते हैं, वे एक दूसरे को यह कहते सुनाई देते हैं कि ‘बच के रहना रे बाबा, बच के रहना रे…’
पांच माह में 10 हजार 972 यात्री पकड़े गये : पांच महीने के दौरान चले 61 टिकट चेकिंग अभियान में 12532 यात्री पकड़े गये हैं. इनसे जुर्माने के रूप में करीब 36 लाख रुपये वसूला गया है. करीब 18 यात्री बिना टिकट यात्रा करने के आरोप में जेल भी गये हैं. उन्होंने जुर्माना नहीं भरा था. इसलिए उन्हें जेल जाना पड़ा. इससे बेटिकट यात्रा करनेवालों में और ही खौंफ हो गया है.
बक्सर की 13 सदस्यीय टीम हुई पुरस्कृत : बक्सर स्टेशन के सीआइटी अरविंद सिंह के नेतृत्व में सहायक सीआइटी जयप्रकाश, उमेश कुमार, आरसी सिंह, वीरेंद्र ओझा, जीएन पांडेय, आरआर मीणा, विजय सिंह, एसआर यादव, रामेश्वर साह, एमके सिंह, एके रावत व ओपी मंडल शामिल हैं. दानापुर डिवीजन में सबसे बेहतर प्रदर्शन के लिए बक्सर की टीम को जीएम अवार्ड, मेडल व सर्टिफिकेट मिला है.
20 से 25 हजार यात्री आते-जाते हैं प्रतिदिन : बक्सर रेलवे स्टेशन पर 15 हजार लोग प्रतिदिन काउंटर से टिकट लेते हैं. जबकि लोकल पैसेंजर, डेली पैसेंजर, रिजर्वेशन टिकटवाले पैसेंजर व एमएसटी वाले समेत बिना टिकटवाले करीब 20 से 25 हजार यात्री प्रतिदिन बक्सर से विभिन्न स्टेशनों तक आना-जाना करते हैं. बक्सर से पटना के लिए अमूमन सबसे ज्यादा टिकट प्रतिदिन कटता है. टिकट बिक्री भी इन दिनों बढ़ गयी है.
फिर तैयार हुआ चेकिंग कैलेंडर
रेलवे के अफसरों की मानें, तो एक बार फिर मुगलसराय व दानापुर रेलमंडल ने चेकिंग अभियान का कैलेंडर जारी कर दिया है. जल्द ही अभियान डुमरांव, रघुनाथपुर, टुड़ीगंज, चौसा आदि स्टेशनों पर शुरू हो जायेगी. इसमें मजिस्ट्रेट चेकिंग, बेस रेड, किला बंदी आदि की चेकिंग भी होगी, जिससे बेटिकट चलनेवाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.
अभियान पर नजर
माह अभियान पकड़ाये आमदनी
नवंबर 12 2445 5 लाख 83
दिसंबर 12 2338 7 लाख 53
जनवरी 12 1618 5 लाख 6
फरवरी 12 1807 5 लाख 53
मार्च 13 2764 8 लाख 95
कुल 61 10972 36 लाख 52

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें