बक्सर (कोर्ट) : उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर. फोरम के अभाव में बंद पड़े उपभोक्ता फोरम में जल्द ही एक बार फिर से सुनवाई होने लगेगी. बताते चलें कि 2015 के अगस्त से ही उपभोक्ता फोरम की महिला सदस्या आशा देवी के सेवानिवृत्ति के बाद से महिला सदस्य का पद रिक्त हो गया था. वहीं, फोरम के दूसरे सदस्य सुरेश ठाकुर द्वारा सदस्य का पद छोड़ देने के बाद फोरम की कार्यवाही पूरी तरह बंद हो गयी थी.
बताते चलें कि पूरे बिहार में कई उपभोक्ता अदालतों की न्यायिक प्रक्रिया अध्यक्ष एवं सदस्य के अभाव में बाधित है. इसको लेकर एक लोकहित याचिका पटना उच्च न्यायालय में दाखिल की गयी थी, जिसकी सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी एवं न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह के खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए एक सप्ताह के भीतर विज्ञापन निकलवाने का आदेश राज्य सरकार को दिया है.