बक्सर : वाराणसी के समीप रेल लाइन पर स्थित पुलिया को दुरुस्त करने के इलाहाबाद-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन पर असर पड़ा है. पुलिया पर चल रहे काम को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा सोमवार व मंगलवार को विभूति एक्सप्रेस ट्रेन के रूट में भी बदलाव कर दिया गया. इससे सोमवार व मंगलवार को यह ट्रेन मुगलसराय, बक्सर व आरा के बदले छपरा के रास्ते चली. इस स्थिति में बक्सर व आरा जिले के यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
बता दें कि पहले से ही इस रूट से कोलकाता जाने के लिए ट्रेनों की संख्या कम है. ऐसे में विभूति एक्सप्रेस का मार्ग बदलने से इस रूट के यात्रियों को जोरदार झटका लगा. यात्री कोलकाता जाने के लिए दूसरी ट्रेनों पर जैसे-तैसे सफर करने को विवश हैं. इस संबंध में रेल पीआरओ आरके सिंह ने बताया कि दानापुर मंडल के आरा-बक्सर रूट से हो कर गुजरने वाली विभूति एक्सप्रेस के रूट में सोमवार को बदलाव किया गया है. वहीं, मंगलवार की सुबह अप में उसका परिचालन नहीं हुआ.