10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शॉर्ट सर्किट से लगी आग दस लाख की संपत्ति राख

दमकल के सहारे आग पर पाया गया काबू बक्सर : शहर के ज्योति चौक स्थित एक मोबाइल दुकान में रविवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इसमें करीब दस लाख रुपये का सामान राख हो गया. आग लगने की सूचना पर रात में ही फायर ब्रिगेड को दी गयी, जिससे दमकल के साथ […]

दमकल के सहारे आग पर पाया गया काबू

बक्सर : शहर के ज्योति चौक स्थित एक मोबाइल दुकान में रविवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इसमें करीब दस लाख रुपये का सामान राख हो गया. आग लगने की सूचना पर रात में ही फायर ब्रिगेड को दी गयी, जिससे दमकल के साथ जवानों ने पहुंच कर आग पर काबू पा लिया. जानकारी के अनुसार शहर के व्यवसायी शरद सरार्फ का ज्योति चौक के समीप श्री धौली इंटरप्राइजेज नामक मोबाइल की दुकान है.
रोजाना की तरह शरद सरार्फ रविवार की रात अपनी दुकान बंद घर चले गये. इस बीच रात करीब बारह बजे शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गयी और पूरी दुकान धू-धू कर जलने लगी. दुकान से उठ रही आग की लपटों को देख आसपास के लोगों में दहशत फैल गयी. आनन-फानन में दुकान मालिक व पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंच गयी और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया.
वहीं, पुलिस की पहल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गयी. उसके बाद करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका. हालांकि जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक करीब तीन सौ मोबाइल सेट सहित दस लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें