17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में शराब से युवक की मौत

शनिवार की शाम पी थी शराब, गोरखपुर में हुई मौत गोपालगंज : खजुरबानी में शराब से 20 लोगों की मौत के बाद भी गोपालगंज में शराब बिक्री का कारोबार नहीं थम रहा है. रविवार को कुचायकोट थाने के कर्णपुरा गांव में शराब पीने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक इसी गांव के […]

शनिवार की शाम पी थी शराब, गोरखपुर में हुई मौत

गोपालगंज : खजुरबानी में शराब से 20 लोगों की मौत के बाद भी गोपालगंज में शराब बिक्री का कारोबार नहीं थम रहा है. रविवार को कुचायकोट थाने के कर्णपुरा गांव में शराब पीने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक इसी गांव के रामनाथ राम का पुत्र विजय बहादुर राम (40) था. उसने मरने से पहले सदर अस्पताल में सिविल सर्जन की मौजूदगी में शराब पीने की बात लिखित रूप से स्वीकार की है. उधर,
घटना की सूचना मिलते ही डीएम राहुल कुमार ने डीसीएलआर विमल कुमार सिंह को सदर अस्पताल में भेज कर जांच करने का आदेश दिया. युवक की स्थिति बिगड़ने पर डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज में पहुंचने पर डॉक्टरों ने विजय बहादुर राम को मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने बताया कि कर्णपुरा गांव में शराब बिक रही थी. शनिवार को गांव में ही शराब पीने के बाद विजय बहादुर घर पहुंचा था. स्थिति बिगड़ने पर रविवार की सुबह
कर्णपुरा में शराब से युवक…
इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया. सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा, मेडिसिन के डॉ कैशर जावेद, नशा मुक्ति अस्पताल के डॉक्टर ने इलाज करने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया. रेफर करने से पहले मृतक के भाई लाल बिहारी राम ने भी पुलिस को शराब पीने से स्थिति बिगड़ने का बयान दिया. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गयी है. इसके पहले खजुरबानी में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत हो चुकी है.
अबतक इनकी हो चुकी है मौत
मृतकों की सूची उम्र पता
1. विजय बहादुर राम 40 कर्णपुरा, कुचायकोट
2. हरिकिशोर साह 38 श्याम सिनेमा रोड, नगर थाना
3. जहरुद्दीन मियां 55 इसलामिया मुहल्ला, नगर थाना
4. मुन्ना साह 25 नोनिया टोली, नगर थाना
5. राजेश राम 38 पीपरा, मांझा थाना
6. मुन्ना मियां 40 पीपरा, मांझा थाना
7. परमा महतो 55 पुरानी चौक नोनिया टोली
8. मंटू गिरि 30 पुरानी चौक नोनिया टोली
9. दीनानाथ मांझी 36 हरखुआ, नगर थाना
10. शोबराती मियां 40 हरखुआ, नगर थाना
11. रामजी शर्मा 48 हरखुआ, नगर थाना
12. दुर्गेश साह 38 हजियापुर, नगर थाना
13. शशिकांत 24 ख्वाजेपुर, मांझा
14. उमेश चौहान 25 मझवलिया, मांझा
15. झमिंद्र कुमार 32 सुरवनिया सिधवलिया
16. विनोद सिंह 35 शहबजवा, नगर थाना
17. अनिल राम 25 अमैठी, थावे
18. रामू राम 35 श्याम सिनेमा रोड, नगर थाना
19. मनोज साह 36 विदेशी टोला, थावे
20. भुटेली शर्मा 30 छवहीं तक्की मांझा
21. रहमान मियां 40 भितभेरवा, नगर थाना
मरने से पहले अस्पताल में लिखी शराब पीने की बात
खजुरबानी में शराब से 20 लोगों की जा चुकी है जान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें