बक्सर : नगर भवन में निर्माण अभियान समिति बक्सर के द्वितीय सम्मेलन की अध्यक्षता देवराज राजभर, संचालन उमेश निषाद ने किया. उद्घाटन बिहार प्रदेश निर्माण मजदूर अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ दाऊद अली, पूर्व विधायक डुमरांव ने किया. इस मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि मजदूरों को जाति पात से ऊपर उठ कर गोलबंद होना होगा, तब ही आपकी समस्याओं का समाधान हो सकता है. राज्य और देश के विकास में मजदूरों की अहम भूमिका है.
जब तक मजदूरों का विकास नहीं होगा, तब तक राज्य व देश का विकास नहीं होगा. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सोमनाथ सिंह ने कहा कि सरकारी उदासीनता के कारण ही मजदूरों तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाता है, जिसके कारण वे दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर होते हैं और उसका फायदा को और उठा ले रहा है. इस मौके पर रऊफ अंसारी, अखिलेश यादव, कुमार राजेश, अवधेश यादव, अशोक यादव, अरविंद जायसवाल, रामचंद्र शर्मा समेत अन्य मौजूद थे.