10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहनों का प्यार भाइयों तक पहुंचेगा सुरक्षित

तैयारी.राखियां भेजने के लिए डाकघर में मिल रहा विशेष लिफाफा बक्सर : भारतीय डाक विभाग ने बहनों की राखियों को तेज गति से भाइयों तक सुरक्षित पहुंचाने का विशेष इंतजाम किया है. रक्षाबंधन का पर्व 18 अगस्त को मनाया जायेगा. बहने घर से दूर रहनेवाले भाइयों को रंग-बिरंगी राखी उनके पास भेजने की तैयारी में […]

तैयारी.राखियां भेजने के लिए डाकघर में मिल रहा विशेष लिफाफा

बक्सर : भारतीय डाक विभाग ने बहनों की राखियों को तेज गति से भाइयों तक सुरक्षित पहुंचाने का विशेष इंतजाम किया है. रक्षाबंधन का पर्व 18 अगस्त को मनाया जायेगा. बहने घर से दूर रहनेवाले भाइयों को रंग-बिरंगी राखी उनके पास भेजने की तैयारी में जुट गयी हैं. भाइयों की कलाई भी रक्षा बंधन के दिन सूनी ना रहे इसके लिए डाकघर में भी खास लिफाफे तैयार कराये हैं. बारिश के मौसम में राखी भाई तक पहुंचते-पहुंचते न भींग पाये इसके लिए वाटरप्रूफ लिफाफे डाकघर में मिल रहे हैं. इन लिफाफों में बहने अपने भाइयों के लिए सुरक्षित राखी भेज सकती हैं.
प्रधान डाकघर में वाटरप्रूफ लिफाफा मिलना शुरू हो गया है. डाकघर में इस बार 3700 लिफाफे उपलब्ध हैं. प्रधान डाकघर के मुख्य डाकपाल महावीर उपाध्याय ने बताया कि लिफाफों की बिक्री शुरू है, जो राखी के दिन तक उपलब्ध चलेगा. अब तक 200 लिफाफों की बिक्री हो चुकी है. राखी के लिए प्रधान डाकघर में राखी के लिए खास तौर पर डिब्बे लगाये गये हैं, ताकि बहनों द्वारा भेजी गयी राखी जल्द ही भाई तक पहुंच जाये. वाटरप्रूफ लिफाफे की कीमत सात से लेकर 10 रुपये है.
विशेष स्टिकर का प्रयोग : राखी के लिफाफों को चिपकाने के लिए इनमें विशेष स्टिकर का प्रयोग किया गया है. इसमें गोंद की जरूरत नहीं होती. 11 x 22 सेटीमीटर के आकार के राखी के लिफाफे का मूल्य रुपये 7.50 है, जो डाक शुल्क के अतिरिक्त है. रंगीन और डिजाइनदार होने की वजह से इसे अन्य डाकघरों में छटाई में आसानी होगी और ससमय वितरण हो सकेगा.
राखी पहुंचाने का खास प्रबंध :
मुख्य डाकपाल ने बताया कि सोमवार से राखियों को गंतव्य तक समय से पहुंचाने के लिए भी विशेष काउंटर के प्रबंध किये गये हैं. डाकघर में राखी पोस्ट करने के लिए अलग लेटर बॉक्स लगाये गये हैं.
यहां ननद भाभियों को बांधती हैं लुंबा : मारवाड़ी समाज की महिलाएं और युवतियां रक्षाबंधन पर अपने भाभियों को लुंबा बांधती हैं. लुंबा एक तरह की राखी ही होती है, जिसमें स्टोन लगा होता है. यह अन्य राखियों की तुलना में थोड़ा लंबा होता है. इसका प्रचलन खासतौर से राजस्थान में है. रक्षाबंधन पर यहां ननद अपने भाभियों को लुंबा बांधती हैं और उन्हें चूड़ियां गिफ्ट करतीं हैं. लुंबा भाइयों के दीर्घायु के लिए होता है.
वाटरप्रूफ लिफाफे की कीमत है दस रुपये
10 से 100 रुपये तक की राखी उपलब्ध
बाजार में 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की राखियां उपलब्ध हैं. युवतियां घुंघरूवाली लाइटवेट राखियां पसंद कर रही हैं. स्टोन चांदीवाली राखियां एक हजार रुपए तक में उपलब्ध हैं. बाजार में पहली बार मोदी राखी आई है. लाइट और वाटरप्रूफ राखियों की कई किस्में बाजार में मौजूद हैं. छोटी बहनों की पसंद मोबाइल राखी, मिक्की माउस, डोरेमॉन, सांता क्लॉज, गणेशजी, पुतला, हवाई जहाज, शक्तिमान, टॉम एंड जेरी, बार्बी गर्ल आदि हैं. युवतियाें की अधिकतर पसंद 50 से 100 रुपयेवाली राखियां हैं. छोटी बच्चियां खिलौनेवाली राखियां पसंद कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें