राजपुर(बक्सर). राजपुर थाना क्षेत्र के मंगरॉव पंचायत अंतर्गत रौनी गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. उल्लेखनीय है कि उतड़ी से होकर रौनी गांव तक जाने वाली सड़क पर ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तावित योजना के द्वारा ईंट सोलिंग का कार्य चल रहा था. रौनी गांव के ग्रामीण नरेंद्र सिंह एवं रामजश सिंह ने अपने गड़ही के पास कार्य को बंद करा दिया. उनका दावा है कि उक्त जमीन का परचा इनके नाम से है. बाकी शेष जमीन पर ईंट सोलिंग का कार्य चल रहा है. इसी विवाद को लेकर नरेंद्र सिंह एवं रामजश सिंह ने पलियां के पूर्व मुखिया अखिलेश सिंह को समझौते के लिए बुलाया था. मौके पर पहुंचे पूर्व मुखिया अखिलेश सिंह ने मंगरॉव के पूर्व उप मुखिया मुन्ना सिंह को किसी के दरवाजे पर बुलाया और बात करने के पहले ही उनके गाल पर थप्पड़ जड़ दिया. जिससे मौके पर मौजूद ग्रामीण आक्रोशित हो गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुखिया सहित अनके अन्य सहयोगियों को खदेड़ दिया. वहां से मुखिया अपनी जान बचा कर भाग निकले, वहीं उनके साथ आये व्यक्तियों की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. इस घटना की खबर फैलते ही आस-पास के गांवों में कोहराम मच गया. वहीं इस मामले को लेकर मुन्ना सिंह सहित अन्य ग्रामीण थाना पहुंचे. जबकि मारपीट में घायल कोई व्यक्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं पहुंचा.समाचार लिखे जाने तक थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. जबकि रास्ते के निर्माण के लिए ग्रामीणों का कहना है कि वह अदालत तक जायेंगे.
पूर्व मुखिया को ग्रामीणों ने खदेड़ा
राजपुर(बक्सर). राजपुर थाना क्षेत्र के मंगरॉव पंचायत अंतर्गत रौनी गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. उल्लेखनीय है कि उतड़ी से होकर रौनी गांव तक जाने वाली सड़क पर ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तावित योजना के द्वारा ईंट सोलिंग का कार्य चल रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement