30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैष्णव धर्म ही मानवता है : संत

-यज्ञ स्थल पर हुआ अंतर्राष्ट्रीय वैष्णव सम्मेलन का आयोजन बक्सर. नगर के बड़का नुआंव हवाई अड्डा स्थित चातुर्मास श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ स्थल पर गुरुवार को श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय वैष्णव सम्मेलन का आयोजन हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता श्री कांची पुरम प्रतिवादी भयंकर गद्दी पीठाधिपति श्रीमद् अनंताचार्य जी […]

-यज्ञ स्थल पर हुआ अंतर्राष्ट्रीय वैष्णव सम्मेलन का आयोजन

बक्सर. नगर के बड़का नुआंव हवाई अड्डा स्थित चातुर्मास श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ स्थल पर गुरुवार को श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय वैष्णव सम्मेलन का आयोजन हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता श्री कांची पुरम प्रतिवादी भयंकर गद्दी पीठाधिपति श्रीमद् अनंताचार्य जी महाराज ने की. संचालन अयोध्या के पीठाधीश्वर जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवा चार्य विद्या भाष्कर जी महाराज ने किया. वैष्णव सम्मेलन में न सिर्फ संतों का संगम देखने को मिला, बल्कि देश-विदेश से आये संतों ने सनातन धर्म पर विस्तार से चिंतन मंथन भी किया.वैष्णव सम्मेलन में देश के कोने-कोने से आये सैकड़ों संत व धर्माचार्यो ने वैष्णव संप्रदाय की दिशा व दशा, वैष्णव धर्म का मानव जीवन में महत्व पर चर्चा के साथ ही वैष्णव संप्रदाय के व्यापक दृष्टिकोण पर अपने विचार रखे. संतों ने कहा कि वैष्णव धर्म ही मानवता है. दुख-दर्द को समझने वाला वैष्णव है. यह एक ऐसा धर्म है, जिसमें मानवता और मानव धर्म पर सब कुछ आधारित है. सनातन धर्म की रक्षा के लिए ऐसे अद्भुत दिव्य संत व धर्माचार्यो के संगम को लेकर सभी संतों ने जीयर स्वामी जी महाराज की काफी सराहना की. सम्मेलन में आये संतों व धर्माचार्यो को जीयर स्वामी जी महाराज ने अंग वस्त्र व धार्मिक पुस्तकों का संग्रह देकर सम्मानित किया. वैष्णव सम्मेलन दिन के तीन बजे से शुरू होकर शाम सात बजे तक चलता रहा, जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ संतों के दर्शन के लिए जमी रही. वैष्णव सम्मेलन का आयोजन सामान्य तौर पर महाकुंभ के दौरान होता है, लेकिन पहली बार संतों व ऋषि मुनियों की धरती बक्सर को सौभाग्य प्राप्त हुआ. सम्मेलन में वृंदावन के कथा वाचक डॉ श्याम सुंदर परासर जी महाराज, हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत महामंडलेश्वर धर्मदास जी महाराज, विलीपुतु के रामानुजाचार्य जी महाराज, अनंताचार्य जी, राज गोपालाचार्य जी, ऋषिकेश के कृष्णाचार्य जी महाराज, पुष्कर पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी रामचंद्राचार्य जी महाराज, करूस पीठाधीश्वर जगद्गुरु हरि प्रपन्नाचार्य जी महाराज, तिरूपति बालाजी भरतद्वय जी महाराज, देवरिया के महंत राज नारायणाचार्य जी महाराज, बसांव महंत प्रपन्नाचार्य जी महाराज, राजाराम जी महाराज समेत देश के कोने कोने से आये सैकड़ों संत वैष्णव सम्मेलन में मंच की शोभा बढ़ा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें