बखरी(नगर) : संत निरंकारी सत्संग भवन परिसर में ब्रांच बखरी बाजार के तत्वावधान में बिहार 49 के जोनल इंचार्ज सह ज्ञान प्रचारक एसपी सिंह की अध्यक्षता में विशाल सत्संग संपन्न हुआ. संचालन संयुक्त रूप से ब्रांच के मीडिया सहायक विष्णुदेव मालाकार व बिरजू ने किया.ज्ञान प्रचारक ने अपने विचार में कहा कि मानव को सद्गुरु का शरण मिल जाता है तो उसका जीवन सार्थक हो जाता है.
Advertisement
सद्गुरु का शरण मिलने से मानव जीवन होता है सार्थक
बखरी(नगर) : संत निरंकारी सत्संग भवन परिसर में ब्रांच बखरी बाजार के तत्वावधान में बिहार 49 के जोनल इंचार्ज सह ज्ञान प्रचारक एसपी सिंह की अध्यक्षता में विशाल सत्संग संपन्न हुआ. संचालन संयुक्त रूप से ब्रांच के मीडिया सहायक विष्णुदेव मालाकार व बिरजू ने किया.ज्ञान प्रचारक ने अपने विचार में कहा कि मानव को सद्गुरु […]
क्योंकि सद्गुरु परमात्मा का दर्शन व ब्रह्म ज्ञान देकर संसार इस शरीर से मुक्त होने का मार्ग प्रशस्त करता है. ब्रह्म ज्ञानी सेवा सत्संग और सिमरन का सहारा लेकर संसार रूपी भवसागर से पार हो जाता है. हर काल में सद्गुरु प्रकाश लेकर आया है. ज्ञान के अभाव मानव परमात्मा को खोजने के लिए तीर्थाटन करते हैं.परमात्मा अविनाशी रूप शेरू निरंकार कण कण में व्याप्त है. फिर भी मानव तीर्थाें में ढूंढता फिरता है.
सद्गुरु के चरणों में समर्पित होने पर परमात्मा का आत्मा से मिलन हो जाता है. मौके पर ब्रांच मुखी डॉ उमेश प्रसाद, शशिधर चौधरी, राजाराम सदा, डॉ हेम चंद्र महतो, मंगल पटेल, संतोष कुमार, सुखराम, शगुन सिंह, मंटू सदा, चंद्रदेव राम, अनीता देवी, नीलम देवी, किरण देवी, तेतरी देवी, उषा देवी, संत महात्मा भजन व विचार से सद्गुरु से आशीर्वाद प्राप्त किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement