पुलिस पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर कर रही छापेमारी
Advertisement
अखिलेश हत्याकांड में एक धराया
पुलिस पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर कर रही छापेमारी साल 1984 में रेलवे में चोरी मामले में मुन्नी गिरी गया था जेल बक्सर : बक्सर पुलिस बस एजेंट मामले को लेकर गंभीर नजर आ रही है. इटाढ़ी थाना की पुलिस ने नारायणपुर गांव में रविवार की रात छापेमारी कर एक युवक को दो कारतूस और […]
साल 1984 में रेलवे में चोरी मामले में मुन्नी गिरी गया था जेल
बक्सर : बक्सर पुलिस बस एजेंट मामले को लेकर गंभीर नजर आ रही है. इटाढ़ी थाना की पुलिस ने नारायणपुर गांव में रविवार की रात छापेमारी कर एक युवक को दो कारतूस और छह खोखों के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर रही है.
गिरफ्तार युवक नारायणपुर गांव का रहने वाला मुन्नी गिरी बताया जाता है. बताया जाता है कि इटाढ़ी थाना की पुलिस ने रविवार की शाम सूचना मिली कि बस एजेंट अखिलेश सिंह की हत्याकांड में नारायणपुर गांव का रहने वाले मुन्नी गिरी का नाम आ रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने नारायणपुर गांव में मुन्नी गिरी के घर छापेमारी की.
वहीं पुलिस ने मुन्नी गिरी को भी गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर उसकी अन्य साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि मृतक के गांव में छापेमारी की गयी. जहां मुन्नी गिरी के घर से दो जिंदा कारतूस और छह खोखा बरामद हुआ. फिलहाल पुलिस उसकी कुंडली खंगाल रही है. साथ ही उसके निशानदेही पर छापेमारी भी कर रही है.
बहुत जल्द मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. गिरफ्तार अपराधी मुन्नी गिरी 1984 में एक ट्रेन में चोरी के आरोप में जेल गया था. वहीं एक बार शराब की तस्करी में भी जेल जा चुका है. इटाढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि 1984 में मुन्नी गिरी एक ट्रेन में चोरी करते हुए पकड़ा गया था. उसके आठ साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं एक दो साल पूर्व वह शराब के कारोबार में भी जेल जा चुका है. अभी उसकी कुंडली खंगाली जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement