Buxar, मनीष मिश्रा: वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में मंगलवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया. यहां घर के छत पर काम चल रहा था. इसी दौरान सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का राजपुर नई बस्ती निवासी फुलेना बिंद का 35 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार छत पर ईंट रख रहा था. तभी ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया. साथी मजदूरों और स्थानीय लोगों ने तत्काल मनोज को बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है.
कई बार की गई तार हटाने की मांग: स्थानीय
घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए मोहल्लेवासियों का आरोप है कि रिहायशी इलाके में 33 हजार वोल्ट के तार मौत को न्योता दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि तारों को हटाने की मांग बार-बार की गई, लेकिन बिजली विभाग ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
पहले भी हो चुके है हादसे: स्थानीय
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी इन तारों के कारण कई हादसे हो चुके हैं. उनका आरोप है कि किसी हादसे के बाद जब बिजली विभाग को कॉल किया जाता है, तो अक्सर कॉल नहीं लगता या देर से बिजली काटी जाती है. इलाके के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईटेंशन तारों को जल्द से जल्द हटाया जाए, ताकि भविष्य में किसी की जान पर खतरा न आए.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

