10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: छपरा में आग से झुलसी दुल्हन ने तोड़ा दम, मटकोर की रस्म के दौरान गैस सिलेंडर लीकेज से लगी थी आग

छपरा में एक शादी समारोह की तैयारी चल रही थी और मटकोर के रस्म के दौरान मंगलवार को घर में आग लगने से आधा दर्जन से अधिक महिलाएं व बच्चियां झुलस गयीं थी. इस हादसे में जख्मी लड़की जिसकी शादी होनी थी उसने दम तोड़ दिया है.

छपरा में गैस सिलिंडर के लीकेज की वजह से मंगलवार को एक शादी समारोह वाले घर में भीषण आग लग गयी थी. इस दौरान दुल्हन समेत आधा दर्जन से अधिक लोग आग में झुलसकर जख्मी हो गए थे. वहीं ताजा जानकारी के अनुसार, जख्मी दुल्हन समेत दो महिलाओं की मौत हो गयी है. वहीं आधा दर्जन जख्मी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

मटकोर के रस्म के दौरान लगी थी आग

बनियापुर थाना क्षेत्र के ख़बसा गांव में शादी का कथा मटकोर के रस्म के दौरान मंगलवार को घर में आग लगने से आधा दर्जन से अधिक महिलाएं एवं बच्चियां झुलस गयीं. शादी के लिए घर में रखे गहने, कपड़े एवं नकद भी पूरी तरह से जल गये. झुलसने वाली बच्चियों एवं महिलाओं में वो लड़की भी शामिल थी जिसकी शादी होने वाली थी.

Also Read: बिहार के कटिहार में NIA की रेड, फुलवारी शरीफ आतंकी मॉड्यूल केस में PFI नेता के रिश्तेदार के घर पर छापेमारी
सिलिंडर के लीकेज की वजह से लगी आग!

बता दें कि मंगलवार की दोपहर डेढ़ बजे के करीब ख़बसा निवासी पैरु महतों की पुत्री नीतू कुमारी की शादी की तैयारी चल रही थी. शादी एक जून को होनी थी. जिसको लेकर मंगलवार को घर में कथा मटकोर की रस्म चल रही थी. इस दौरान घर में शिवचर्चा का भी आयोजन किया गया था. स्थानीय लोगों की माने तो इस बीच गैस सिलिंडर के लीकेज की वजह से एकाएक कर्कटनुमा मकान में आग लग गयी. मांगलिक कार्य के मौके पर पहुंची महिलाएं कुछ समझ पाती तबतक आग ने विकराल रूप ले लिया और एक-एक कर महिलाएं और बच्चियां आग की चपेट में आने लगी.

दुल्हन समेत दो महिलाओं ने तोड़ दिया दम

स्थानीय लोगों के प्रयास से आनन-फानन में सभी जख्मी लोगों को बाहर निकालकर सदर अस्पताल छपरा भेजा गया था. वहीं सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए मंजू देवी व नीतू समेत तीन को पटना रेफर कर दिया था. जबकि फूल कुमारी, राजकुमारी देवी, मंजू देवी, कमला देवी व शैल देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी मिली है कि मंजू देवी व जिस लड़की नीतू कुमारी की शादी होनी थी, उसने दम तोड़ दिया.

(छपरा से हरि प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट)

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel