9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विश्वविद्यालय में बढ़ेंगी पीजी की सीटें, इन कॉलेजों में छात्र ले सकेंगे एडमिशन

बिहार विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट में नामांकन को इच्छुक विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है. मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के सात नये कॉलेजों के अलग-अलग विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई के लिए राज्य सरकार से मिली स्वीकृति के बाद नये सत्र में सीट बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गयी है.

मुजफ्फरपुर: बिहार विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट में नामांकन को इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के सात नये कॉलेजों के अलग-अलग विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) की पढ़ाई के लिए राज्य सरकार से मिली स्वीकृति के बाद नये सत्र में सीट बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गयी है. जल्द ही विश्वविद्यालय में 7 हजार की जगह 9 हजार सीटों पर नामांकन होगा. एक साल बैक सेशन यानी 2022-24 में सरकार की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद सात नये कॉलेजों में नये सत्र से पीजी की पढ़ाई शुरू होगी.

वर्तमान में सभी पीजी विभागों और कॉलेजों को मिलाकर करीब सात हजार सीटें पीजी में निर्धारित हैं. नये सत्र में यह संख्या नौ हजार के आसपास होने का अनुमान है. कम सीट होने के कारण कई ऐसे विषय हैं, जिनमें छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक होने पर नामांकन लेना मुश्किल हो जाता है. ऐसे छात्रों को इस बार नामांकन लेने में आसानी होगी. खासकर मुख्यालय के दो कॉलेजों में वाणिज्य संकाय में पीजी की स्वीकृति दी गयी है. इससे इच्छुक छात्र नामांकन से वंचित नहीं होंगे. इधर, अध्यक्ष छात्र कल्याण (डीएसडब्ल्यू) डॉ अभय कुमार सिंह का कहना है कि जिन कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई की स्वीकृति मिली है, वहां शिक्षकों की संख्या के अनुसार सीटें स्वीकृत होंगी. नामांकन कमेटी की बैठक के बाद यह निर्धारित हो जायेगा.

30 से 100 सीटों की मिल सकती है मंजूरी

नये कॉलेजों में जहां पीजी के लिए शिक्षकों की उपलब्धता है, वहां प्रत्येक शिक्षक पर संबंधित विषयों में 30 या अधिकतम 100 सीटें दी जायेंगी. सात कॉलेजों में 30 से अधिक विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू हो रही है. ऐसे में उम्मीद है कि 1500 से 2000 सीटें बढ़ सकती हैं. जहां नियमित शिक्षक नहीं हैं, वहां पद सृजन के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जा रहा है.

Also Read: Bihar news: BRABU में रजिस्ट्रेशन शुरू, बिना विलंब शुल्क इस दिन तक करा पाएंगे रजिस्ट्रेशन
आरबीबीएम सहित इन कॉलेजों में शुरू होनी है पीजी की पढ़ाई

एलएस कॉलेज में भोजपुरी, अंग्रेजी, भूगोल, संस्कृत, संगीत, वाणिज्य संकाय के सभी अनिवार्य विषयों में पीजी की पढ़ाई की मंजूरी मिली है. आरबीबीएम कॉलेज के गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, इतिहास, हिंदी विषय में स्वीकृति दी गयी है. इसके अलावा रामेश्वर कॉलेज के वाणिज्य संकाय सभी अनिवार्य विषय, श्रीकृष्ण सिंह महिला कॉलेज मोतिहारी में मनोविज्ञान, गृहविज्ञान, एसआर केजी कॉलेज सीतामढ़ी के इतिहास, मनोविज्ञान, वाणिज्य संकाय के सभी अनिवार्य विषय और आरएलएसवाई कॉलेज बेतिया गृह विज्ञान, भूगोल, संगीत, मनोविज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, एलएनडी कॉलेज मोतिहारी के इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, हिंदी, भूगोल, भौतिकी, रसायन शास्त्र विषय में मंजूरी मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें