17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: भागलपुर बम विस्फोट मामले की जांच में जुटी एजेंसियां, जानिए कब-कब बम धमाकों से दहला नाथनगर इलाका

भागलपुर के नाथनगर में गुरुवार को हुए बम विस्फोट की घटना में जख्मी दोनों बच्चों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं जांच में एजेंसियां जुट गयी हैं. नाथनगर में बम विस्फोट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. इससे पहले भी कई बार बम के धमाकों से नाथनगर दहल चुका है.

भागलपुर के नाथनगर में गुरुवार को फिर एकबार बम विस्फोट हुआ. मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर में हुए बम विस्फोट में भाई-बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों बच्चों का चेहरा व सीना बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल लाया गया. वहीं JLNMLC भागलपुर में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए अब पटना रेफर कर दिया गया है. जबकि घटनास्थल पर शुक्रवार को भी डॉग स्कव्याड टीम पहुंची.

दो बच्चे बुरी तरह जख्मी

मनोहरपुर के सहजादपुर में शुक्रवार को धर्मा उर्फ धर्मेंद्र चौरसिया के घर के पीछे बम विस्फोट हुआ. धर्मेंद्र चौरसिया के छह वर्षीय बेटे और आठ वर्षीय बेटी खेलने के क्रम में वहां पहुंचे थे. बम को खिलौना समझकर उन्होंने उठा लिया और उससे खेलने लगे थे. इसी दौरान शक्तिशाली बम विस्फोट कर गया और दोनों बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए. बासा में बम कहां से आया, पुलिस अभी तक इसकी हकीकत को सामने नहीं ला सकी है.

इंटेलिजेंस विभाग के अधिकारी भी सक्रिय

बता दें कि दोनों बच्चों को रेफर कर दिया गया है. मधुसूदनपुर में बम धमाके के बाद इंटेलिजेंस विभाग के अधिकारी भी सक्रिय हो गये हैं. सूचना पाकर बिहार पुलिस की सीआइडी और आइबी की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल पर आकर अधिकारियों ने जांच की. अधिकारियों ने कई लोगों से पूछताछ की.

Also Read: बिहार: भागलपुर में स्मार्ट सिटी के ओपन थियेटर में अश्लील गानों पर बार बालाओं ने लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल
नाथनगर क्षेत्र में बम धमाके कई बार हो चुके

बताते चलें कि नाथनगर क्षेत्र में बम धमाके कई बार हो चुके हैं. पिछले साल 8 अप्रैल 2022 को सीटीएस चारदीवारी के भीतर झाड़ी में छिपाकर रखा गया एक बम बरामद हुआ था. इससे पहले दिसंबर 2021 में लगातार तीन बम विस्फोट की घटना घटी. जिसमें दो मासूमों की मौत हो गयी थी. जबकि तीन बच्चे बाल-बाल बचे थे.

2019 से 2020 तक के हादसे

10 जनवरी 2020 को नूरपुर ब्लॉक रोड में दो गुटों में छेड़खानी की घटना को लेकर विवाद हुआ और बमबाजी की गयी थी. 2019 में ललमटिया थाना क्षेत्र में झाड़ी में छिपाकर रखे बम के विस्फोट करने से दो बच्चों की मौत हो गयी थी. इससे पहले भी कई बार ऐसी घटना घटी है. कई मामलों का अबतक खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें