15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा 14 जुलाई को मनायेगी काला दिवस व 15 को देगी धरना, सम्राट चौधरी बोले- तेजस्वी ला रहे ‘जंगलराज रिटर्न’

पटना में भाजपा का विधानसभा मार्च काफी हंगामेदार रहा. गांधी मैदान से विधानसभा जाने का प्रयास कर रहे भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने डाकबंगला चौराहे पर लाठीचार्ज किया. जिसके विरोध में अब भाजपा शुक्रवार को पूरे राज्य में काला दिवस मनाएगी और शनिवार को जिला, प्रखंड में धरना देगी.

भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने गुरुवार को कहा कि पटना में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार का दिन भाजपा काला दिवस के रूप में मनाएगी. इसके साथ ही भाजपा के नेता – कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला भी दहन करेंगे. इसके बाद शनिवार को राज्य के सभी जिला और मंडलों में बिहार सरकार के खिलाफ धरना देकर बीजेपी के दिवंगत वीर साथी विजय कुमार सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी. प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने मृतक विजय कुमार सिंह के परिजनों को गोद लेने के साथ ही उन्हें दस लाख रुपये का सहयोग करने की भी घोषणा की.

दोनों सदनों में उठायेंगे सवाल, राज्यपाल को देंगे जानकारी

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद के समय जंगलराज की उत्पति हुई थी और आज फिर से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के गठजोड़ से जंगलराज की स्थिति हो चुकी है. उनकी वजह से विजय सिंह की हत्या हुई. शुक्रवार को राज्यपाल अगर बिहार आ जाते हैं, तो उनसे समय मांगकर एक प्रतिनिधिमंडल मिलेगा और आज की घटना की पूरी जानकारी देगा. साथ ही कल विधानसभा और विधानमंडल में सरकार से जवाब मांगा जायेगा कि आखिर शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर लाठियां क्यों चलायी गयी?

किसी को 12 टांके, तो किसी को 15 टांके लगे

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वाइ कटेगरी की सुरक्षा होने के बावजूद सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को खदेड़ कर पीटा गया. वे अभी अस्पताल में भर्ती हो कर अपना इलाज करवा रहे हैं. वहीं, एक महिला कार्यकर्ता मीना झा को भी हेड इंज्युरी हो गयी है. हमारे ऊपर, विजय सिन्हा, तारकिशोर प्रसाद और केदार गुप्ता पर भी लाठी चलायी गयी. हजारों कार्यकर्ताओं को पीटा गया. किसी को 12 टांके, तो किसी को 15 टांके लगे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री में अपने चार्जशीटेड उप मुख्यमंत्री का इस्तीफा लेने की हिम्मत भी नहीं बची है.

कार्यकर्ता की मौत की कीमत चुकानी पड़ेगी : नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में जनता राज नहीं, गुंडाराज है. इन लोगों ने हमारे कार्यकर्ता पर लाठियां बरसाकर उसकी जान ले ली. इसकी कीमत उनको चुकानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष की आवाज को सदन के अंदर से लेकर सदन के बाहर तक दबाने की पूरी कोशिश की जा रही है. जब तक इस सरकार को सत्ता से नहीं हटायेंगे, लड़ाई जारी रहेगी. मौके पर तारकिशोर प्रसाद, रामकृपाल यादव, संजय मयूख, अरविंद सिंह, अशोक भट्ट मौजूद रहे.

Also Read: पटना हाईकोर्ट ने केके पाठक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का दिया आदेश, जानें क्या है मामला

भाजपा नेता-कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज व आंसू गैस चले

बता दें कि गुरुवार को शिक्षक नियुक्ति सहित शिक्षकों से जुड़ी अन्य मांगों और बिहार सरकार द्वारा दस लाख नौकरी की वादा पूरा नहीं करने को लेकर राजधानी पटना में आयोजित भाजपा का विधानसभा मार्च काफी हंगामेदार रहा. गांधी मैदान से विधानसभा जाने का प्रयास कर रहे भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने डाकबंगला चौराहे पर लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन व आंसू गैस के गोले भी छोड़े. भाजपा नेताओं के मुताबिक इस दौरान लाठीचार्ज में जहानाबाद के जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत हो गयी, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. घायलों का इलाज पीएमसीएच, राजवंशी नगर, गार्डिनर रोड अस्पताल सहित अन्य निजी अस्पतालों में कराया जा रहा है. इधर, लाठी चार्ज के विरोध में विधानसभा में विरोधी दल के नेता विजय कुमार सिन्हा पार्टी विधायकों के साथ विधानमंडल परिसर में धरने पर बैठ गये. 

छज्जुबाग के पास गिरे पड़े थे विजय

जहानाबाद के जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत के बारे में जिला प्रशासन ने बताया कि वह छज्जुबाग के पास बेहोश पाये गये थे. भाजपा नेताओं ने उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां आधे घंटे इलाज के बाद उनकी मौत हो गयी. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने इसकी पुष्टि की. प्रशासन ने कहा कि मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं. इधर, विजय कुमार की मौत को लेकर एक प्रत्यक्षदर्शी जहानाबाद के निजामुद्दीनपुर के भरत प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि मार्च में जाने के पहले ही भीड़ में भगदड़ मची थी. इस दौरान गिरने के क्रम में हो सकता है विजय के सिर में चोट आयी होगी. हम लोग उन्हें तारा नर्सिंग होम ले गये. लेकिन शरीर में कोई हरकत नहीं हुई. फिर पीएमसीएच ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया. उधर, देर शाम विजय सिंह की बॉडी को भाजपा कार्यालय ले जाया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel