इस्लामपुर. लक्ष्मी पूजा के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर चढ़ने को लेकर हुई घटना में मंगलवार की संघ्या एक युवक ने दूसरे युवक पर तेज धारदार चाकू से पेट में दो बार प्रहार कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना के बाद कार्यक्रम में अफरातफरी मच गया . जबकि खोदागंज थाना क्षेत्र के महमूदा गाँव निवासी अनील पासवान के पुत्र जख्मी अंशु कुमार ( 22 वर्ष ) नामक युवक को गाँव में ही प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया जिसे परिजनों ने जख्मी को पटना स्थित मेदांता अस्पताल ले गए. उक्त घटना खोदागंज थाना क्षेत्र के महमूदा गाँव में लक्ष्मी स्थान के समीप घटी. घटना की सूचना पर पुलिस ने एक युवक खोदागंज थाना क्षेत्र के ही इसी पंचायत के मुस्तफापुर गाँव के विनोद यादव का पुत्र जख्मी दिलीप कुमार ( 22 वर्ष ) नामक युवक को हिरासत में ले लिया. घटना के संबंध में जख्मी अंशु कुमार के चाचा अरविन्द कुमार सुधांशु ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है , जिसमे गिरफ्तार दिलीप कुमार सहित तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस ने गिरफ्तार दिलीप कुमार को न्यायिक हिरासत में हिलसा जेल भेज दिया है. प्राप्त समाचार के अनुसार पुरानी परम्परा के अनुसार लक्ष्मी पूजा के अवसर पर महमूदा गाँव में ग्रामीण मेला लगता रहा है , जिसमे आस पास के दर्जनों गांवो के हजारों लोग आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में देखने – सुनने के लिए आते रहे हैं. इसी दौरान स्टेज पर चढ़ने को लेकर दोनों युवकों में विवाद के बाद घटना घटी. घटना के बाद गिरफ्तार दिलीप कुमार और उसकी माँ शोभा देवी ( 52 वर्ष ) के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. इतना घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी आरोपी दिलीप कुमार को ग्रामीणों से छुड़ाकर ले गई इधर जख्मी दिलीप कुमार के पिता भी पुत्र एवं पत्नी को मारपीट कर जख्मी करने की मुकदमा दर्ज कराने को लेकर प्रयत्नशील है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

