शेखपुरा. योग को बढ़ावा दिए जाने व सांगठनिक मजबूती को लेकर भारत स्वाभिमान न्यास समिति की बैठक आयोजित की गई. शहर के पटेल चौक के समीप स्थित द कैपिटल के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान संगठन के कई सदस्यों ने अपनी मौजूदगी दिखाई .कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शेखपुरा एवं जमुई के संगठन प्रभारी मदन प्रसाद ,जिला प्रभारी रंजीत कुमार ,वरिष्ठ सदस्य भगवान दास गुप्ता, योग शिक्षक शशिकांत कुमार ,रामाधीन प्रसाद ,रंजीत कुमार,महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी शीला कुमारी, शशि भूषण कुमार, संजीत चौधरी, बबलू यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे .कार्यक्रम में उपस्थित हुए अतिथियों का अंग वस्त्र देकर अभिनंदन किया गया .मौके पर सांगठनिक मजबूती के साथ-साथ योग के प्रति आम जागरूकता को लेकर लगातार अभियान चलाए जाने पर विशेष बल दिया गया .मौके पर अतिथियों ने कहा कि आज की भाग दौड़ की जिंदगी में अधिकांश लोग काफी तनाव में जीवन जी रहे हैं .ऐसे में उनके स्वास्थ्य पर इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है और तेजी से बीमारियां बढ़ रही है. इस स्थिति में बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग काफी लाभदायक है. प्रतिदिन सुबह-सुबह योग के लिए थोड़ा सा समय निकालकर लोग आसानी से कई बीमारियों से बच सकते हैं. उन्होंने लोगों को योग करने के प्रति जागरुक किए जाने को लेकर संगठन के सदस्यों से विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाए जाने की अपील की .इसके साथ ही सांगठनिक मजबूती को लेकर भी विशेष बल दिया गया .संगठन के अधिकारियों ने कहा कि जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक कमिटी से कई सदस्यों को जोड़ा जाएगा ताकि गांव स्तर तक योग शिविर का आयोजन किया जा सके और अधिक से अधिक लोग योग को अपनाकर स्वस्थ जीवन के प्रति जागरूक हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

