शेखपुरा. नगर परिषद अंतर्गत एकसारी बीघा क्षेत्रों में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक विजय सम्राट ने उपस्थित सभी महिलाओं को अंग वस्त्र प्रदान कर उनका सम्मान किया.इस सम्मान समारोह का उद्देश्य नारी गरिमा को प्रतिष्ठा देना तथा सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना था. कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की महिलाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए विधायक सम्राट का आभार प्रकट किया.इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से राजद के नगर अध्यक्ष चंद्रवाली पासवान,कलम उर्फ कल्लू, गंगा कुमार यादव,राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सोनू साव,नगर परिषद के वार्ड परिषद शिव कुमार यादव,प्रमुख प्रतिनिधि राजहंस उर्फ पन्नू गोप सभी अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिलाओं की सामाजिक भूमिका को रेखांकित किया और विधायक द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की.इस अवसर पर क्षेत्र की अनेक महिलाएं, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

