9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खंडहरनुमा घर से मिला युवती का कंकाल

सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत भीखनी बीघा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक खंडहरनुमा घर से एक युवती का कंकाल बरामद हुआ.

बिहारशरीफ. सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत भीखनी बीघा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक खंडहरनुमा घर से एक युवती का कंकाल बरामद हुआ. ग्रामीणों द्वारा तेज दुर्गंध की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया. सारे थानाध्यक्ष ऋतुराज ने बताया कि जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो घर के आंगन में बने पिलर के पास कंकाल पड़ा मिला. आसपास झाड़ी और झुरमुट फैला हुआ था, जिससे जंगली जानवरों की आवाजाही की भी संभावना जताई जा रही है. ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान यह पता चला कि इस खंडहर जैसे मकान में मां-बेटी साथ रहती थीं, जिनमें बेटी मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. दोनों का जीवन भीख मांगकर चलता था. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मृतका पिछले दो महीनों से दिखाई नहीं दे रही थी. जब घर से बदबू आने लगी तो संदेह हुआ. कपड़ो के आधार पर कंकाल की पहचान की गई. मृतका की पहचान रामाशंकर प्रसाद की पुत्री प्रियंका कुमारी (25 वर्ष) के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शरीर के ऊपरी हिस्से जंगली जानवरों द्वारा खा लिए गए प्रतीत होते हैं. चूंकि घटनास्थल काफी सुनसान और जर्जर अवस्था में है, इसलिए फिलहाल मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. उन्होंने बताया कि कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के पीछे की असली वजह सामने आ सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel