8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाखरी गांव में महिला की हत्या

नूरसराय थाना क्षेत्र के भाखरी गांव में एक महिला की ईंट-पत्थर से निर्मम हत्या कर शव को खेत में छिपा दिये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

बिहारशरीफ. नूरसराय थाना क्षेत्र के भाखरी गांव में एक महिला की ईंट-पत्थर से निर्मम हत्या कर शव को खेत में छिपा दिये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतिका का पुत्र किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा और उसने घटना की जानकारी अपनी मौसी को दी. इसके बाद पीड़ित परिवार ने नूरसराय थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई. हत्या और शव छिपाने की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम की मदद से पुलिस ने खेत में दबे शव को बरामद किया और जांच शुरू कर दी. मृतिका की पहचान भखरी गांव निवासी रुदल राम की 28 वर्षीय पत्नी सीमा देवी के रूप में हुई है. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. परिजनों के अनुसार सीमा देवी अपने परिवार के साथ पिछले 15 वर्षों से दिल्ली में रहकर जीविकोपार्जन कर रही थी. मकर संक्रांति के अवसर पर वह गांव लौटी थी और अपने गोतिया से 5 कट्ठा खेत वापस करने की मांग की थी. सीमा देवी का कहना था कि अब वे गांव में रहकर बच्चों की पढ़ाई और खेती करना चाहते हैं. इस बात को लेकर बिंदु राम नाराज हो गया और जमीन को अपनी बताते हुए देने से इनकार कर दिया. इसी विवाद के दौरान कहासुनी बढ़ी और आरोप है कि महिला की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. इस मामले में सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि 15 जनवरी की शाम करीब 7 बजे नूरसराय थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार को सूचना मिली कि गोतिया के लोगों ने एक महिला की हत्या कर शव को छुपा दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम की मदद से भखरी गांव के खंधा से शव को बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस हत्यारों की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel