सिलाव. केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शनिवार को सिलाव पहुंचकर वहां के प्रसिद्ध खाजा का आनंद लिया. वे राजगीर में आयोजित मुरारी बापू के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद लौटते समय सिलाव बायपास पर रुके और विश्वप्रसिद्ध खाजा का स्वाद लिया. मंत्री श्री राय ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वे पिछले 20 वर्षों से सिलाव के खाजा का आनंद ले रहे हैं. उन्होंने खाजा की गुणवत्ता की सराहना करते हुए कहा, “जब भी मैं राजगीर आता हूं, सिलाव में खाजा खाए बिना आगे नहीं बढ़ता. सिलाव का खाजा मुझे यहां खींच लाता है. उन्होंने सिलाव के प्रसिद्ध खाजा विक्रेता काली साह के पौत्र संजीव कुमार की भी प्रशंसा की और कहा कि वे सिलाव के खाजा को देश-विदेश तक पहचान दिलाने का काम कर रहे हैं. सोशल मीडिया और टीवी पर वे लगातार सिलाव के खाजा का प्रचार कर रहे हैं. इस अवसर पर श्री राय ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को अभी से ही बूथ स्तर तक सक्रिय होकर पार्टी की नीतियों और योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है