चेवाड़ा. चेवाड़ा और करंडे थाना में जनता दरबार लगाया गया. जिसमें एक मामले का निपटारा किया गया. इसकी जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी राजेंद्र कुमार राजीव ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर चेवाड़ा एवं करंडे थाना में जनता दरबार लगाया गया. जिसमें चेवाड़ा थाना में लगाए गए जनता दरबार में पूर्व के 5 तथा 3 नए मामले आए. जिसमें पूर्व के एक मामले का निष्पादन हुआ तथा करंडे थाना में लगाए गए जनता दरबार में पूर्व के 3 मामले थे तथा 2 नए मामले आए. जिसमें दूसरे पक्ष के नहीं रहने के कारण एक भी मामले का निष्पादन नहीं हुआ. अंचलाधिकारी ने बताया कि दोनों थाना मिलकपुर 13 मामले में 1 मामले का निष्पादन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है