चेवाड़ा. शेखपुरा-सिकंदरा सड़क पर चेवाड़ा थाना के समीप दो बाइक की टक्कर में दो लोग घायल हो गए. जिन्हें चेवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर कराया गया. बाइक दुर्घटना में घायल हुए लोगों में एक तियाय गांव निवासी सुरेंद्र मिस्त्री का पुत्र अरविंद मिस्त्री तथा दूसरे बाइक पर सवार सासाराम जिला निवासी बूचून पासवान का पुत्र डब्लू पासवान शामिल हैं. जानकारी में बताया गया कि चेवाड़ा से सिकंदरा की ओर जा रहे दोनों बाइक आपस में पीछे से टकरा गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है