बिहारशरीफ. जिले के दो शिक्षकों का चयन राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए किया गया है. इनमें एक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय मनपुरवा, हिलसा के प्रधान शिक्षक अजीत कुमार सिंह हैं. जबकि दूसरे शिक्षक सरमेरा प्रखंड के मनोरंजन मध्य विद्यालय चेरों के प्रधानाध्यापक नकी हसन अयूबी है. दोनों शिक्षकों को 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना में सम्मानित किया जाएगा. इससे जिले के शिक्षकों में हर्षोल्लास का वातावरण बना हुआ है. युवा शिक्षक अजीत कुमार सिंह ने अपनी विशिष्ट शिक्षण पद्धति के लिए जिले ही नहीं बल्कि राज्य स्तर पर जाने जाते हैं. इसी प्रकार प्रधानाध्यापक नकी हसन अयूबी भी अपने विद्यालय में कई प्रकार की विशिष्ट गतिविधियां अपना कर उत्कृष्ट शिक्षा का उदाहरण पेश कर रहे हैं. दोनों शिक्षकों को सम्मानित होना जिले के लिए गौरव की बात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

