बरबीघा. बरबीघा नगर क्षेत्र के खोजागाछी गांव के मुहाने पर जंगली सुअर के हमले से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना बुधवार की दोपहर में घटित हुई. दोनों घर की ओर आ रहे थे तभी जंगली सुअर ने उन दोनों पर हमला कर दिया. इस घटना में गांव के सुनील सिंह के पुत्र गौतम कुमार और गेंहारी सिंह के पुत्र दीपक कुमार जख्मी हो गए. हालांकि. गौतम कुमार की स्थिति ज्यादा गंभीर बनी हुई है. जंगली सुअर ने गौतम कुमार के हाथ का केहुना तक अपने मुंह में ले लिया और जानलेवा हमला कर दिया. जिससे उनका हाथ की हड्डी कई जगह टूट गई है और वह गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. घटना के बाद ग्रामीणों के खदेड़ने पर दोनों सुअर गांव से पइन की ओर भाग निकले. इसके बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए बरबीघा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली सुअर को पड़कर क्षेत्र से बाहर करने या फिर उसे जान से मारने की मांग की है. यह जंगली सुअर क्षेत्र के लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. खास तौर पर बच्चे इसका शिकार हो सकते हैं और बड़ी घटना घटित हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है