बिहारशरीफ. दीपनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिहारशरीफ-एनएच 20 स्थित कंचनपुर पुल के पास रविवार सुबह सरिया लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. इस भीषण दुर्घटना में चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान नवादा जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देवकी बिगहा निवासी 24 वर्षीय गौरव कुमार (चालक) और वारसलीगंज थाना क्षेत्र के चंडीपुर निवासी 23 वर्षीय अखिलेश कुमार (खलासी) के रूप में हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह झारखंड से सरिया लोड कर ट्रक बिहारशरीफ के सोहसराय आ रही थी. इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-रांची पटना रोड पर कंचनपुर गांव के पास अचानक ट्रक का टायर फट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर पुल से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें लदा सरिया चालक और खलासी पर गिर गया. रेस्क्यू ऑपरेशन और यातायात बाधित हादसे के बाद हाइड्रा मशीन की मदद से चालक को तुरंत बाहर निकाला गया, जबकि खलासी का शव सरिया के नीचे दब गया था, जिसे तीन घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया. दुर्घटना के चलते कंचनपुर पुल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग का एक लेन बाधित हो गया. बाद में दो हाइड्रा की मदद से सड़क से ट्रक और सरिया हटाया गया. पुलिस की कार्रवाई दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया. प्रारंभिक जांच में चालक को झपकी आने की वजह से हादसा होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस ने कहा कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है