शेखपुरा. नगर थाना क्षेत्र के हसनगंज मोहल्ले में जमीन बंटवारे को लेकर गोतिया परिवार के दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. लाठी-डंडे से हुई इस मारपीट में एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की पहचान गीता देवी, कैलाश यादव और प्रदीप यादव के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल कैलाश यादव ने बताया कि उनके पिता चार भाई थे और अब तक किसी का जमीन का बंटवारा नहीं हुआ था. जब अपने हिस्से की जमीन मांगनी चाही, तो इसी बात पर राजो यादव, उमेश यादव, मंगल यादव और भगिरत यादव ने उन पर हमला कर दिया. सभी ने मिलकर लाठी-डंडे से पीटा, जिससे वह और उनके परिजन घायल हो गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

