22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेना में गांजा, हथियार के साथ दो गिरफ्तार

वेना थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों के कारोबार का भंडाफोड़ किया है.

बिहारशरीफ. वेना थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने नीमाकॉल गांव में छापेमारी कर 2 क्विंटल 48 किलो 850 ग्राम गांजा, एक अवैध देशी राइफल, एक जिंदा कारतूस, 29,900 नगद और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपितों उमेश प्रसाद (55 वर्ष) और उनके पुत्र लालू कुमार (25 वर्ष), दोनों निवासी नीमाकॉल, थाना वेना को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने शनिवार रात लगभग 8:45 बजे छापेमारी की कार्रवाई की. सूचना मिली थी कि विकास कुमार नामक व्यक्ति अपने घर में भारी मात्रा में मादक पदार्थों का अवैध भंडारण कर व्यापार कर रहा है़ छापेमारी के दौरान विकास कुमार तो फरार हो गया, लेकिन घर एवं बथान की तलाशी में बड़ी मात्रा में गांजा और हथियार बरामद हुआ़ पुलिस ने बताया कि गांजा का अवैध भंडारण, परिवहन और बिक्री में कई अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनकी पहचान की जा रही है़ फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है़ इस संबंध में वेना थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, पुअनि. नवीन कुमार, सअनि राकेश रंजन, मुकेश कुमार पंडित, मो. शमशाद अली अंसारी, महिला सिपाही. गुड़िया कुमारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel