बिहारशरीफ. प्राकृतिक खेती पर जिलेभर के किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को जिले के एकंगरसराय प्रखंड के सोनियावां पंचायत में यह प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिला कृषि पदाधिकारी डॉ़ नितेश कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फॉर्मिंग योजना अंतर्गत जिले में पंद्रह कलस्टर में प्राकृतिक खेती की जा रही है़ जिला कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती के प्रचार प्रसार एवं इस विधि से खेती करने के लिये किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. फिलहाल जिले के विभिन्न कलस्टरों के अंतर्गत कुल 1875 किसान प्राकृतिक खेती कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

