बिहारशरीफ. हरनौत प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को सम्पन्न हो जाएगा. पोषण भी, पढ़ाई भी विषय पर आधारित इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों को शिक्षा व पोषण का संतुलित मंच बनाना है, जहां बच्चों के समग्र विकास पर विशेष ध्यान दिया जा सके. शनिवार को प्रशिक्षण के दूसरे बैच में दोपहर 12:30 बजे कुल 118 सेविकाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) सीमा कुमारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों को बेहतर लर्निंग सेंटर के रूप में विकसित करना है, जहां बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा, देखभाल और पोषण को समान महत्व दिया जाए. सीडीपीओ ने बताया कि सोमवार को वट सावित्री पूजा को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम को रविवार को ही समाप्त कर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षण के दौरान सेविकाओं को न केवल शिक्षा की आधुनिक पद्धतियों से अवगत कराया गया, बल्कि पोषण संबंधी आवश्यक जानकारियाँ भी दी गईं, जिससे वे बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास में बेहतर योगदान दे सकें. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बेंदु कुमारी, गीता कुमारी, कुमारी भारती सिन्हा, रेनू कुमारी, पूजा, अर्चना, अनामिका, ज्योति, नंदिनी, आकांक्षा, दिव्या, अनीता, पूनम, सुमित सहित सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है