परवलपुर. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर परवलपुर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. यात्रा के दौरान भारतीय सेना जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारे लगाए जा रहे थे. यात्रा के दौरान पुलिस बल भी मौजूद थी. तिरंगा यात्रा रविवार की शाम बड़ीमठ उच्च विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर बड़ीमठ, मई,परवलपुर बाजार, बेन मोड होते हुए परवलपुर बस बस स्टैंड पर समाप्त हुई. इस दौरान लोग हाथों में तिरंगा एवं तख्तियां लिए हुए थे, जिसमें विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे हुए थे. आतंकवाद की तोड़ी कमर- देखा हमने सिंदूर समर. नारी के स्वाभिमान मे, सेना है मैदान में. सेना ने दम झोंका है आतंकवाद को ठोका है. मारी चोट ठिकाने पर बम गिरे निशाने पर. सिंदूर के सम्मान में भारत है मैदान में आदि स्लोगन तख्तियों में लिखे थे और नारा लगा रहे थे. इस मौके पर विधान पार्षद अजय सिंह ने कहा कि भारतीय सेना की वीरता और ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक विजय को समर्पित तिरंगा यात्रा में हर देशवासी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रहा है और देश के शूर वीरों को नमन कर रहा है. इस मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया ने कहा कि तिरंगे और देश की रक्षा के लिए पूरा देश एक जुट है. ऑपरेशन सिंदूर में अपने अद्भुत शौर्य और पराक्रम से दुश्मन को नेस्तनाबूत करने वाले मां भारती के वीरों को तिरंगा यात्रा के माध्यम से संपूर्ण राष्ट्र कर रहा है नमन. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता खुशदिल कुमार ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत के वीर जवानों के शौर्य वीरता और आत्म बल को नमन कर उनकी गौरव गाथा के गान हेतु बड़ीमठ हाई स्कूल से परवलपुर बेन मोड तक निकाली गई है तिरंगा यात्रा. इस मौके पर कन्हैया, बाल्मीकि प्रसाद, खुश्दिल कुमार, सदन प्रसाद सिंह, सच्चिदानंद शर्मा, सोनू मुखिया, रंजन सिंह, चन्द्रमौलेश्वर शर्मा, प्रफुल्लू कुमार, राहुल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

