20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के तीन शिक्षकों को मिलेगा राजकीय शिक्षक पुरस्कार

जिले के तीन शिक्षकों का चयन राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए किया गया है. इन्हें शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में सम्मानित किया जाएगा .

बिहारशरीफ. जिले के तीन शिक्षकों का चयन राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए किया गया है. इन्हें शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में सम्मानित किया जाएगा .इन शिक्षकों में प्राथमिक विद्यालय मनपुरवा, हिलसा के प्रधान शिक्षक अजीत कुमार सिंह, सरमेरा प्रखंड के मनोरंजन मध्य विद्यालय चेरों के प्रधानाध्यापक नकी हसन अयूबी तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय सकुची सराय गिरियक की शिक्षिका डॉ अंकिता कुमारी के नाम शामिल हैं. जिले के इन शिक्षकों ने अपनी कड़ी मेहनत, लगन तथा शिक्षा के प्रति समर्पण से अपने- अपने विद्यालय के बच्चों का भविष्य संबारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. विशेष रूप से प्रधानाध्यापिका डॉ अंकिता कुमारी ने विगत 10 वर्षों तक पीएम श्री महादेव उच्च विद्यालय खुसरूपुर, पटना में अपनी सेवाएं दी. इसके बाद हाल ही में उन्होंने जिले के गिरियक प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय सकुची सराय में प्रधानाध्यापिका के पद पर योगदान दी हैं. उन्होंने राजकीय सम्मान के लिए चयनित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक का असली लक्ष्य केवल ज्ञान देना नहीं, बल्कि नौनिहालों का जीवन संवारना है. अपने इसी सोच के साथ वह सच्चे समर्पण और अथक परिश्रम से शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव के लिए कार्य कर रही हैं. उन्होंने शैक्षणिक क्षेत्र में एससीईआरटी के मॉड्यूल निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाई हैं. राज्य और जिला स्तरीय हिंदी ट्रेनर रहीं. एसएमसी की सदस्य के रूप में निर्णय लिए और बीइपीसी के विभिन्न कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इसी प्रकार हिलसा के युवा शिक्षक अजीत कुमार सिंह ने भी अपनी विशिष्ट शिक्षण पद्धति के लिए जिले ही नहीं बल्कि राज्य स्तर पर जाने जाते हैं. उन्हें पूर्व में भी जिले से वेस्ट टीचर का अवार्ड सहित कई अन्य उपलब्धियां हासिल हुई है. इसी प्रकार प्रधानाध्यापक के रूप में मो नकी हसन अयूबी भी अपने विद्यालय में कई प्रकार की विशिष्ट गतिविधियां अपना कर उत्कृष्ट शिक्षा का उदाहरण पेश कर रहे हैं. जिले से एक साथ तीन शिक्षकों को सम्मानित होना जिले के लिए गौरव की बात है. इससे जिले के शिक्षकों में हर्षोल्लास का वातावरण बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel