12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

थाना पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है. थाना अध्यक्ष विवेक चौधरी ने बताया कि रविवार को सब इंस्पेक्टर निशु कुमारी के नेतृत्व में छापेमारी कर बिहारशरीफ के विकास कुमार, कुणाल कुमार, और नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के इटासन गांव निवासी संजय राम के 18 वर्षीय पुत्र दुर्गेश कुमार को गिरफ्तार किया है.

शेखोपुरसराय. थाना पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है. थाना अध्यक्ष विवेक चौधरी ने बताया कि रविवार को सब इंस्पेक्टर निशु कुमारी के नेतृत्व में छापेमारी कर बिहारशरीफ के विकास कुमार, कुणाल कुमार, और नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के इटासन गांव निवासी संजय राम के 18 वर्षीय पुत्र दुर्गेश कुमार को गिरफ्तार किया है.पुलिस जांच में पता चला है कि ये तीनों अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं, जो जिले के विभिन्न इलाकों में मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. थाना अध्यक्ष ने बताया कि पिछले महीने अंबारी गांव में पाँच से सात घरों से मोबाइल चोरी की घटनाएं हुई थीं, जिनमें ये आरोपी शामिल थे. पुलिस ने इनके पास से कई चोरी के मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।उन्होंने यह भी बताया कि स्थानीय चोर गांवों से मोबाइल चोरी कर इन आरोपियों को बेचता था, और यह गिरोह उन मोबाइलों को अन्य जगहों पर उंचे दामों में बेच देता था.थाना अध्यक्ष विवेक चौधरी ने आगे बताया कि पुलिस इस गिरोह के कुल सात सदस्यों में से पहले ही चार चोरों को जेल भेज चुकी है, और अब तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है.बाकी सदस्यों की तलाश में छापेमारी लगातार जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel