22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंजीनियरिंग कॉलेज में उपद्रव मामले में हुई तीन प्राथमिकी

बुधवार की रात नौ बजे से लेकर गुरूवार की सुबह साढ़े चार बजे तक चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक सिविल ब्रांच की छात्रा सोनम कुमारी की मौत के बाद हुए उपद्रव, वाहनों में आगजनी एवं कॉलेज में तोड़फोड़ के मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी चंडी थाना में दर्ज करायी गयी है.

प्रतिनिधि, चंडी. बुधवार की रात नौ बजे से लेकर गुरूवार की सुबह साढ़े चार बजे तक चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक सिविल ब्रांच की छात्रा सोनम कुमारी की मौत के बाद हुए उपद्रव, वाहनों में आगजनी एवं कॉलेज में तोड़फोड़ के मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी चंडी थाना में दर्ज करायी गयी है. एक प्राथमिकी मृतका छात्रा सोमन कुमारी के पिता, दूसरी प्राथमिकी कॉलेल प्रबंधन एवं तीसरी प्राथमिकी पुलिस द्वारा दर्ज करायी गयी है. कॉलेज एवं पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कॉलेज एवं हॉस्टल कैंपस में लगे सीसीटीवी फुटेज को सबूत के लिए आधार बनाया गया है. 30 नामजद व दर्जनों अज्ञात पर प्राथमिकी चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि कॉलेज और अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर 30 नामजद छात्र-छात्राओं सहित दर्जनों अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने कहा कि सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दूसरी प्राथमिकी में मृतका छात्रा सोनम कुमारी के पिता ने छत से गिरकर मौत होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस प्राथमिकी में प्रिंसिपल पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है. वहीं, चर्चा है कि रैगिंग से परेशान होकर छात्रा ने जान दी है. वही, इस घटना के बाद गुरुवार सुबह छात्र एवं छात्राओं ने छात्रावास को खाली कर अपने अपने घर चले गए जिस से कॉलेज परिसर में सन्नाटा पसर गया. प्रिसिंपल ने आरोपों को बताया बेबुनियाद व गलत चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिसिंपल गोपाल नंद ने बताया कि जख्मी छात्रा सोनम कुमारी को वाहन उपलब्ध नहीं कराने की बात बेबुनियाद एवं गलत है. उन्होंने बताया कि बीते बुधवार की रात 8:41 में छात्रा छत से गिरी थी. 8:55 में सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि छात्रा खून से लथपथ जमीन पर गिरी है. इसके तुरंत बाद वह अपनी गाड़ी लेकर स्वयं छात्रा को अस्पताल ले जाने पहुंचे थे़ लेकिन उनके पहुंचने के पहले एंबुलेंस आ गई थी. छात्रों का आक्रोश देखकर उन्हें मौके से भागना पड़ा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel