बिहारशरीफ : राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब सेवन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रविवार को हरनौत थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया. तेलमर थानाध्यक्ष शत्रुघ्न शाह ने जानकारी दी कि चिरैया पर गांव का एक व्यक्ति शराब के नशे में सीधे थाना परिसर में आ धमका. उसकी हरकतों से परेशान होकर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. वहीं चेरो ओपी प्रभारी विकेश कुमार ने बताया कि खरूआरा गांव और गोसाई बिगहा गांव के एक-एक व्यक्ति को भी नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. खास बात यह है कि खरूआरा गांव का आरोपी पहले भी शराब के नशे में पकड़ा जा चुका है, यानी यह उसकी दूसरी गिरफ्तारी है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

