13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

24 घंटे के भीतर तीन बाइकों की चोरी

जिले में बाइक चोरी की घटनाएं रुकने के नाम नहीं ले रही है. पिछले 48 घंटे में जिले में तीन बाइक चोरी की घटनाएं सामने आई है.

शेखपुरा/अरियरी. जिले में बाइक चोरी की घटनाएं रुकने के नाम नहीं ले रही है. पिछले 48 घंटे में जिले में तीन बाइक चोरी की घटनाएं सामने आई है. इसमें पहली घटना शेखपुरा समाहरणालय परिसर में घटी जब सदर प्रखंड दे ढेउसा गांव निवासी आर्मी के सेवानिवृत जवान रामलखन प्रसाद जिला आपूर्ति कार्यालय में कार्यरत अपने रिश्तेदार से मिलने शनिवार को पहुंचे थे. वह जिला के सांख्यिकी कार्यालय के समीप बाइक लगाकर उनसे मिलने गए. जब वापस लौटे तो अपनी बाइक को गायब पाया. चोरी गई बाइक स्प्लेंडर प्लस जिसका निबंधन संख्यां बीआर 21 क्यू-0565 ब्लैक कलर का बताया गया है.वहीं अरियरी प्रखंड अंतर्गत विद्यापुर और नवीननगर ककड़ार गांव में शनिवार की मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने दो बाइक की चोरी कर ली. पहली घटना नवीननगर ककड़ार की है, जहां हसन निगारी की बुलेट बाइक उनके घर के पास से चोरी कर ली गई. इस संबंध में उन्होंने अरियरी थाना में लिखित आवेदन दिया है. दूसरी घटना विद्यापुर गांव की है, जहां विकास कुमार ने अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि उनकी बाइक भी घर के पास से ही चुराई गई है. दोनों मामलों में अरियरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. थाना अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और अज्ञात चोरों की पहचान के लिए पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है. लगातार हो रही बाइक चोरी से बाइक मालिकों में दहशत का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel